scorecardresearch
 

Film Wrap: आमिर क्यों बोले- लोग भूल जाएंगे तीन खान? प्रतीक ने पिता राज बब्बर से तोड़ा नाता

सोमवार को फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट कि दुनिया में क्या खास हुआ. जहां आमिर खान को लगता है एक दिन लोग खान्स को भूल जाएंगे. वो बोले कि ''हमारे बाद बहुत आएंगे, हम लोग गिनती में भी नहीं रहेंगे. आप लोग भूल जाओगे हमको. ये तो दुनिया की रीत है- ब्रह्मा, विष्णु, महेश. महेश सुनिश्चित करते हैं कि विनाश हो, फिर आप भूल जाते हो हर चीज.''

Advertisement
X
फिल्म रैप: आमिर खान, राज बब्बर, प्रतीक बब्बर
फिल्म रैप: आमिर खान, राज बब्बर, प्रतीक बब्बर

सोमवार को फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट कि दुनिया में क्या खास हुआ. जहां आमिर खान को लगता है एक दिन लोग खान्स को भूल जाएंगे. वो बोले कि ''हमारे बाद बहुत आएंगे, हम लोग गिनती में भी नहीं रहेंगे. आप लोग भूल जाओगे हमको. ये तो दुनिया की रीत है- ब्रह्मा, विष्णु, महेश. महेश सुनिश्चित करते हैं कि विनाश हो, फिर आप भूल जाते हो हर चीज.'' वहीं प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर से रिश्ता तोड़ लिया है. उन्होंने शादी पर पिता और सौतेले भाई-बहन आर्य-जूही में किसी को इनवाइट नहीं किया था. इस पर सफाई देते हुए आर्य ने नई दुल्हन प्रिया पर प्रतीक को इंफ्लुएंस करने की बात कही थी.

अस्पताल की लापरवाही से गई 'भाबीजी घर पर हैं' शो के राइटर की जान, एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का आरोप

टीवी जगत से एक दुखभरी खबर आ रही है. पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया है. 23 मार्च 2025 को सिकंदराबाद के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. मनोज लंबे समय से लिवर की समस्या से जूझ रहे थे. इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इस खबर को कंफर्म किया है.

4 साल में टूटी शादी, एक्ट्रेस ने 250 करोड़ की एलिमनी को ठुकराया? बोली- इनकम टैक्स वाले...

समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक समय पर पावर कपल माने जाते थे. लेकिन शादी के 4 साल बाद अलग होकर दोनों ने हर किसी को हैरान कर दिया था. समांथा और नागा चैतन्य का तलाक साल 2021 में हुआ था. लेकिन अलग होने के 4 साल बाद दोनों एक बार फिर चर्चा में हैं. समांथा को लेकर अब ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने नागा चैतन्य से तलाक के वक्त एलिमनी लेने से इनकार कर दिया था. 

Advertisement

शंकर करते हैं विनाश... लोग भूल जाएंगे तीनों खान, क्यों बोले आम‍िर खान?

अक्सर कहा जाता है कि आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के बाद कोई भी स्टार नहीं बनेगा. वे तीनों आखिरी स्टार होंगे. लेकिन आमिर को इस पर यकीन नहीं है. उनको लगता है एक दिन लोग खान्स को भी भूल जाएंगे.

प्रतीक ने परिवार से तोड़ा नाता, सौतेले भाई ने नई दुल्हन पर मढ़ा दोष, फूटा गुस्सा

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी 2025 को अपने घर पर ही एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. इस शादी में बब्बर फैमिली का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था. प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर या सौतेले भाई-बहन आर्य-जूही में किसी को इनवाइट नहीं किया था. इस पर सफाई देते हुए आर्य ने नई दुल्हन प्रिया पर प्रतीक को इंफ्लुएंस करने की बात कही थी.

कुणाल कामरा के सपोर्ट में जया बच्चन, पूछा- अभिव्यक्ति की आजादी कहां है? एकनाथ शिंदे पर कसा तंज

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ा है. कुणाल का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर कमेंट किया. बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर हमला किया. कुणाल के वीडियो ने महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement