scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: वाजिद खान की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ही हालत नाजुक

aajtak.in | 29 नवंबर 2020, 7:42 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में रव‍िवार को काफी कुछ खास है. दिवंगत संगीतकार वाज‍िद खान की पत्नी कमालरुख ने अपने सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि उनके सास-ससुर उन्हें धर्म पर‍िवर्तन करने को मजबूर कर रहे हैं. दूसरी ओर ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर कोरोना पॉज‍िट‍िव पाई गई हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और वे वेंट‍िलेटर सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा मनोरंजन की दुनिया की और भी दिलचस्प खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

दिव्या भटनागर-वाज‍िद खान दिव्या भटनागर-वाज‍िद खान
7:42 PM (5 वर्ष पहले)

अनन्या पांडे ने अपने डॉग्स संग बिताया क्वालिटी टाइम

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में दुबई में छुट्टियां मना कर लौटी हैं. उन्होंने अपने डॉग के साथ संडे के दिन समय बिताया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्यारे दोस्तों के साथ तस्वीरें साझा की. तस्वीरों में अनन्या को अपने दो पालतू डॉग्स के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है. 

5:49 PM (5 वर्ष पहले)

अवॉर्ड शो में सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देंगी अंकिता लोखंडे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक जमाने में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे भी उन्हें काफी मिस करती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कई मौकों पर सुशांत के लिए स्पेशल पोस्ट लिखे हैं. अब स्पेशल पोस्ट के बजाय अंकिता, सुशांत की याद में कुछ बेहद की खूबसूरत करने जा रही हैं. वे जी रिश्ते अवॉर्ड्स में सुशांत के ट्रिब्यूत में डांस करते दिख जाएंगी. खुद अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंकिता जबरदस्त रिहर्सल कर रही हैं. वे कोरियोग्राफर संग अपने डांस पर काफी मेहनत करती दिख रही हैं.

5:48 PM (5 वर्ष पहले)

कपिल के शो से बाहर हो चुकीं भारती सिंह? कीकू शारदा ने बताया सच

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कीकू शारदा ने पहली बार इस विवाद पर रिएक्ट किया है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कीकू ने बताया है कि आखिरी बार जब शो की शूटिंग हुई थी, तब भारती सेट पर मौजूद नहीं थीं. वे बताते हैं- हमने कल शूटिंग की थी,लेकिन उस समय भारती सेट पर नहीं थी. लेकिन ये देख हमे हैरानी नहीं हुई क्योंकि वे ज्यादातर हमारे साथ शूट नहीं करती हैं. वहीं भारती को शो से बाहर निकाल देने वाली बात पर कीकू ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक्टर के मुताबिक उन्होंने मेकर्स की तरफ से ऐसा कुछ नहीं सुना है.
 

5:47 PM (5 वर्ष पहले)

बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा करेंगे सोनू सूद

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब सोनू सूद ने देश के उन बच्चों के बारे में सोचा है जो हमेशा से ही डॉक्टर बनने के सपने देखते हैं. एक्टर ने भरोसा जताया है कि अब हर वो बच्चा डॉक्टर बन पाएगा जो ऐसा बनने के सपने देखेगा. वे अपनी तरफ से एक स्पेशल स्कॉलरशिप शुरू करने जा रहे हैं. उस स्कॉलरशिप की मदद से बच्चों को विदेश की बड़ी यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. ट्वीट में सोनू ने बताया है- जो भी बच्चा डॉक्टर बनने के सपने देखता है, अब वो डॉक्टर बन पाएगा. मैं अब 'SONUISM' मुहिम के तहत बच्चों को स्कॉलरशिप दूंगा. ISM EDUTECH से टाई अप करने के बाद हम हर बच्चे का डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेंगे.

Advertisement
5:38 PM (5 वर्ष पहले)

पहाड़ों पर पत्नी संग समय बिता रहें शाहिद कपूर

Posted by :- Shubhi Saxena

शाहिद कपूर और पत्नी मीरा कपूर एक मिनी विंटर वेकेशन का आनंद ले रहे हैं, जो पहाड़ियों में एकांत में है. पिछले कुछ दिनों से, शाहिद और मीरा सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर रहें है और ये उनके फैंस के लिए खुशी की बात है. रविवार को, शाहिद ने नाश्ते की झलक दी और साथ में अपने इंस्टा स्टोरी पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की, जिसमें वे बेहद खुश नजर आ रहें है.

4:00 PM (5 वर्ष पहले)

कब खत्म होगी रुबीना संग जैस्मिन की लड़ाई?

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की लड़ाई चर्चा में बनी हुई है. शो में पहले दिन से एक साथ रहने वाली रुबीना और जैस्मिन अब एक-दूसरे की दुश्मन बन चुकी हैं. बंटवारा टास्क से शुरू हुआ उनका मतभेद काफी बढ़ चुका है. उनकी इस लड़ाई पर जैस्मिन की मां गुरमीत कौर भसीन ने अपना रिएक्शन दिया है. 

3:53 PM (5 वर्ष पहले)

आलिया भट्ट ने मुंबई में खरीदा नया घर

Posted by :- pallavi

पिंकविला की खबर के मुताबिक, आलिया का अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स वहीं है जहां रणबीर कपूर का अपार्टमेंट है. आलिया का नया अपार्टमेंट 2,460 सकोरे फीट का है. खबर है कि वास्तु पाली हिल के इस कॉम्प्लेक्स में जहां रणबीर 7वीं मंजिल पर रहते हैं वहीं आलिया 5वीं मंजिल पर रहेंगी. इस अपार्टमेंट को आलिया ने 32 करोड़ रुपये में खरीदा है. खास बात ये भी है कि यह कॉम्प्लेक्स कपूर परिवार के कृष्णा राज बंगले के पास है. 

3:18 PM (5 वर्ष पहले)

चंदू ने कृष्णा पर किया गोविंदा के नाम का तंज

Posted by :- pallavi

शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में कृष्णा अभिषेक, अमिताभ बच्चन उर्फ बचपन साहब की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में चन्दन और उनका आमना सामना होता है. चन्दन कहते हैं कि एक चीज है बचपन साहब मैं आपसे ज्यादा टैलेंटेड हूं. इसपर कृष्णा कहते हैं कि एक चीज बता दीजिये जो मैं नहीं कर सकता. चन्दन झट से इस बात के जवाब में कहते हैं कि मैं गोविंदा के हर एपिसोड में परफॉर्म कर सकता हूं. यह सुनकर कृष्णा की बोलती बंद हो जाती है और शो पर आये मेहमानों संग अर्चना पूरण सिंह और कपिल शर्मा हंसने लगते हैं. 

2:03 PM (5 वर्ष पहले)

जिस मंच से की शुरुआत आज उसी शो की है जज नेहा कक्कड़

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ आज के समय में काफी नाम बना चुकी हैं. नेहा कक्कड़ ने काफी मेहनत के बाद अपना नाम कमाया और अच्छी सफलता प्राप्त की है. नेहा कई रियलिटी शोज की जज रह चुकी हैं. नेहा कक्क्ड़ ने अपने म्यूजिक करियर के शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किए हैं, जो काबिले तारीफ हैं. वह अपनी बहन सोनू के साथ कभी माता के जगरातों में गाती थीं और अब देश की सबसे हाईएस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं.

Advertisement
2:00 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी-अमिताभ को भेजा आदित्य की शादी का निमंत्रण

Posted by :- priya shandilya

सिंगर आद‍ित्य नारायण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 1 दिसंबर को मंदिर में सात फेरे लेंगे. शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. अब खबर है कि उनकी शादी के रिसेप्शन का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को भी दिया गया है. 

1:45 PM (5 वर्ष पहले)

गोविंदा की फिल्म से कैसे अलग है वरुण-सारा की कुली नंबर 1?

Posted by :- Shubhi Saxena

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कुली नंबर 1 का ट्रेलर 28 नवंबर 2020 को रिलीज हुआ. मस्ती से भरी इस फिल्म कुली नंबर 1 के ट्रेलर लॉन्च पर वरुण, सारा और परेश रावल पहुंचे थे. वरुण धवन और सारा अली खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान बताया कि यह एक अलग फिल्म है. मीडिया से बातचीत के दौरान, जब वरुण और सारा से पूछा गया कि फिल्म गोविंदा की पुरानी फिल्म से कितनी अलग है, तो उन्होंने कहा कि ये फिल्म नए मसाले के साथ रिलीज होगी और इसका गोविंदा की फिल्म कुली नंबर 1 से कोई लेना-देना नहीं है. 
 

1:42 PM (5 वर्ष पहले)

किसान प्रोटेस्ट से चर्चा में आये एक्टर दीप सिद्धू

Posted by :- pallavi

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू फैंस के फेवरेट हैं. दीप ने पंजाबी फिल्म रमता जोगी में काम कर बड़ा नाम कमाया है. इन दिनों दीप सुर्खियों में छाए हुए हैं. किसानों के हक में बात करने और किसानों के साथ दिल्ली तक मार्च करने के लिए उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है. साथ ही उनका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. अगर आप दीप सिद्धू के बारे में नहीं जानते, तो आइये हम आपको बताएं. 
 

12:40 PM (5 वर्ष पहले)

'ब्रदर की दुल्हन' ढूंढने बिग बॉस पहुंची नेहा कक्कड़

Posted by :- priya shandilya

शो का अपकमिंग प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ आती हैं. वे आते ही फीमेल कंटेस्टेंट्स से पूछती हैं- कौन बनेंगी मेरी भाभी. इसी के साथ शुरू होता है टोनी को रीझाने का सिलसिला. इसमें निक्की तंबोली, पव‍ित्रा पुनिया और जैस्मिन भसीन अपनी परफॉर्मेंस से टोनी और नेहा कक्कड़ को इंप्रेस करने की कोश‍िश करती हैं. निक्की, टोनी को रीझाने की कोश‍िश करते हुए कहती हैं- 'मैं बाहर आकर सबसे पहले आप से ही मिलूंगी'. 

12:40 PM (5 वर्ष पहले)

जैस्मिन ने रुबीना के कपड़ों को बताया अतरंगी

Posted by :- priya shandilya

वीकेंड का वार में घरवालों के बीच एक गेम खेला गया, जिसमें निक्की, अभ‍िनव, पव‍ित्रा और एजाज बाकी घरवालों को नंबर देने का काम दिया गया. इस गेम में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे का मजाक बना रहे थे. रोस्ट‍िंग के इस गेम में जैस्मिन ने रुबीना के ड्रेस‍िंग सेंस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि रुबीना अतरंगी कपड़े पहनती हैं. जैस्मिन ने कहा- 'लोगों के पास ड्रेस‍िंग सेंस होता है, रुबीना के पास ड्रेसेज तो हैं पर सेंस वह मलाड (मुंबई स्थ‍ित रुबीना का घर) में छोड़कर आ गई हैं. उसके कपड़ों को देख बाहर हमारे बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह भी बोल रहे हैं कि मुझे भी पीछे छोड़ दिया'.  

Advertisement
11:05 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने PMO से पूछा ये सवाल

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. कंगना रनौत किसी भी मामले पर बोलने से नहीं चूकती हैं. महाराष्ट्र सरकार से सीधी टक्कर लेने वाली कंगना ने अब पारसी लोगों के बारे में बड़ी बात कह दी है. असल में कंगना रनौत ने दिवंगत सिंगर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख की परेशानियों की खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. 

9:54 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 का फाइनल वीक, क्या खत्म होने वाला है शो?

Posted by :- priya shandilya

सलमान ने शन‍िवार को भले ही बिग बॉस 14 के फाइनल की घोषणा की लेक‍िन साथ ही ये भी कहा कि बिग बॉस 14 में इस फाइनल के बाद ट्व‍िस्ट आने वाला है. उन्होंने ये बात कंफर्म की है कि बिग बॉस 14 में अभी मौजूद घरवालों में से केवल 4 ही लोग फाइनल‍िस्ट में जगह बना पाएंगे. लेक‍िन इसके बाद शो खत्म नहीं होने वाला है, शो में आने वाला है बड़ा ट्व‍िस्ट. हालांकि सलमान ने उस ट्व‍िस्ट का खुलासा नहीं किया है पर इतना जरूर है कि शो में इन चार कंटेस्टेंट के अलावा नए सदस्यों की एंट्री हो सकती है. इसी के साथ ये भी साफ हो गया है कि अब नौ कंटेस्टेंट में से जब केवल 4 ही लोग फाइनल तक पहुंचेंगे तो ऐसे में हर रोज एव‍िक्शन होगा. 

9:53 AM (5 वर्ष पहले)

दीपिका ने शेयर की रणबीर संग अनदेखी Photos

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड में यूं तो कई सक्सेसफुल जोड़िया हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर फैंस के सबसे फेवरेट ऑन-स्क्रीन कपल्स में से है. इन दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस जोड़ी ने एक साथ कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इस जोड़ी की कमाल की फिल्मों में से एक फिल्म तमाशा है. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 5 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में दीपिका ने फिल्म से जुड़ी अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. 

9:46 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना को मिली फाइनलिस्ट में जगह!

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक दर्शकों का दिल अपनी एक्ट‍िंग से पहले ही जीत चुकी हैं. अब बिग बॉस 14 में उनकी गेम स्ट्रैटजी भी धीरे-धीरे ट्रैक पर आने के बाद से पसंद किया जाने लगा है. हर वीकेंड का वार जहां सलमान खान रुबीना की क्लास लगाते थे वहीं इस बार उन्होंने रुबीना की जमकर तारीफ की. 

8:18 AM (5 वर्ष पहले)

पाकिस्तानी टीवी शोज के पॉपुलर एक्टर, बॉलीवुड में सोनम-अनुष्का संग किया काम

Posted by :- priya shandilya

पाकिस्तानी फैंस की दिलों की धड़कन और दुनिया के सबसे हैंडसम सेलिब्रिटीज में से एक फवाद खान आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. फवाद ने अपने एक्टिंग टैलेंट और कातिलाना लुक्स से पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारतीय फैंस के भी दिलों में जगह बनाई है. 

Advertisement
8:15 AM (5 वर्ष पहले)

ये रिश्ता... की दिव्या भटनागर को हुआ कोरोना, वेंटीलेटर पर हैं एक्ट्रेस

Posted by :- priya shandilya

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस दिव्या भटनागर को कोरोना वायरस हो गया है. एक्ट्रेस की मां और भाई उनकी बिगड़ी तबियत के बारे में जानने के बाद दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं. दिव्या की मां ने इंडिया टुडे से एक्ट्रेस की हालत के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया की दिव्या की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 

Advertisement
Advertisement