scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: सेलेब्स का दिवाली सेलिब्रेशन, सौमित्र चटर्जी का निधन

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 नवंबर 2020, 12:01 AM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. मशहूर बांग्ला एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है. सौमित्र चटर्जी काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. वे इलाज को रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे. वहीं इस बार बॉलीवुड में दिवाली का जश्न फीका दिखा. ज्यादातर सेलेब्स ने अपने घरवालों संग ही दिवाली सेलिब्रेट की. बिग बॉस में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की कैप्टेंसी और नॉमिनेशन टास्क को लेकर क्लास लगाई.

नेहा कक्कड़-जाह्नवी कपूर नेहा कक्कड़-जाह्नवी कपूर

हाइलाइट्स

  • बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है
  • बिग बॉस में सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास
  • नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद पहली दिवाली मनाई
  • जाह्नवी कपूर का दिवाली लुक फैंस के बीच वायरल
12:01 AM (5 वर्ष पहले)

घर से बाहर हुए शार्दुल, जैस्मिन से नाराज हुईं रुबीना

Posted by :- pallavi

रविवार की शाम सलमान खान बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार करने एक बार फिर पहुंचे. इस एपिसोड की शुरुआत कव्वाली से हुई. राहुल वैद्य और जान कुमार सानू की टीम बनाई गई थी, जिसमें दोनों ने एक दूसरे और अन्य घरवालों पर खूब तंज कसे. सलमान खान को इस कव्वाली को सुनते हुए खूब मजा आया और वह हंसते रहे. 

10:55 PM (5 वर्ष पहले)

सिद्धांत चतुर्वेदी की पार्टी में पहुंची दीपिका-अनन्या

Posted by :- pallavi

फिल्म गली बॉय में एमसी शेर के किरदार में नजर आए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस दिवाली पर अपने घर पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर सिद्धांत की नई को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे पहुंची. इनमे अलावा ईशान खट्टर, डायरेक्टर शकुन बत्रा और अन्य सेलेब्स भी उनके घर पहुंचे. डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे साथ काम कर रहे हैं और दिवाली पार्टी से अपनी टीम की फोटो सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर शेयर की. 

9:34 PM (5 वर्ष पहले)

शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो

Posted by :- pallavi

पिछले काफी समय से शाहिद कपूर शूटिंग के सिलसिले में घर से बाहर थे. लेकिन दिवाली के शाहिद घर वापस आए हैं और परिवार के साथ त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. फोटो में मीरा, शाहिद के सीने पर सिर रखे बैठी हैं और शाहिद सेल्फी ले रहे हैं. 

8:38 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस के सेट पर 'डोनाल्ड ट्रंप'

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 14 में दिवाली का सेलिब्रेशन जोरो से चल रहा है. आज के एपिसोड में सलमान खान संग दिवाली मनाने आने वाले हैं एक स्पेशल गेस्ट. यह स्पेशल गेस्ट और कोई नहीं बल्कि हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प. डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद सलमान खान के शो पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement
7:45 PM (5 वर्ष पहले)

Filmwrap: बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन, शादी के बाद नेहा कक्कड़ की पहली दिवाली

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के सेलेब्स ने दिवाली के त्योहार को खुशी-खुशी मनाया. फिल्म इंडस्ट्री में पार्टियां दो नहीं हुईं लेकिन सेलेब्स सज-धज कर फोटोज जरूर शेयर करते रहे. ऐसे में नेहा कक्कड़ ने भी शादी के बाद पहली दिवाली मनाई. हालांकि दिवाली के त्योहार को मनाने के बाद फिल्म जगत के लिए रविवार को एक बुरी खबर भी आई. बंगाली लेजेंड सौमित्र चटर्जी ने बीमारी से लम्बी लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. आइये बताएं आज के लिए मनोरंजन जगत में क्या-क्या हुआ.

7:18 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस हाउस में सजी महफिल

Posted by :- pallavi

बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बांट दिया है. यहां राहुल वैद्य की एक टीम है, जिसमें निक्की तंबोली, कविता कौशिक, अभिनव शुक्ला, शार्दुल और अली गोनी हैं. वहीं दूसरी टीम जान कुमार सानू की है, जिसमें रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, एजाज खान और पवित्रा पुनिया हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

5:13 PM (5 वर्ष पहले)

करीना-सैफ संग सैर पर निकले तैमूर, Video

Posted by :- pallavi

करीना कपूर खान हाल ही में बेटे तैमूर के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने हिमाचल के धर्मशाला पहुंचीं. करीना के पति और एक्टर सैफ अली खान, एक्टर अर्जुन कपूर के साथ वहीं शूटिंग कर रहे हैं, जिसके चलते सभी ने धर्मशाला में ही समय बिताने का फैसला किया था. ऐसे में करीना की बेस्ट फ्रेंड और अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी वहां मौजूद थीं. अब इन सभी का घूमते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

4:32 PM (5 वर्ष पहले)

सौमित्र चटर्जी के निधन पर PM ने जताया दुख

Posted by :- pallavi

सोशल मीडिया पर सौमित्र चटर्जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए सौमित्र चटर्जी के जाने पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'श्री सौमित्र चटर्जी की मौत सिनेमा, पश्चिम बंगाल की संस्कृति और भारत के लिए बड़ा नुक्सान है. उन्होंने अपने काम से बंगाली संवेदनशीलता, भावनाएं और स्वभाव को दर्शाया था. उनके जाने से मुझे बहुत दुख हुआ है. उनके परिवार और चाहनेवालों को भगवान शक्ति दे. ओम शांति.'

3:44 PM (5 वर्ष पहले)

अनुष्का ने विराट संग घर पर मनाई दिवाली

Posted by :- Hansa Koranga

अनुष्का शर्मा ने घर पर रहकर ही पति विराट कोहली संग दिवाली सेलिब्रेट की. अनुष्का ने इंस्टा पर अपने दिवाली लुक की फोटो शेयर की है. जहां क्रीमी व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस खूबसूरत दिख रही हैं. अनुष्का शर्मा ने दिवाली लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- घर पर बैठने और खाने के लिए तैयार हुई हूं. ये काफी मजेदार था. उम्मीद है कि आप सभी की दिवाली खूबसूरत रही हो.

Advertisement
3:43 PM (5 वर्ष पहले)

धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं होगा आराध्या का जन्मदिन!

Posted by :- Hansa Koranga

16 नवंबर को आराध्या का 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट होगा. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आराध्या की बर्थडे पार्टी पर ग्रैंड तो नहीं लेकिन छोटा सा सेलिब्रेशन जरूर होगा. इस पार्टी में सिर्फ करीबी लोग ही मौजूद होंगे. स्टार कपल ने बेटी के बर्थडे पर केक कट करने का प्लान किया है. सूत्र के मुताबिक, इस साल सभी बॉलीवुड सेलिब्रेशन कम शोरगुल के साथ प्राइवेट रहे हैं. आराध्या का जन्मदिन सेलिब्रेशन भी ग्रैंड नहीं होगा. मौजूदा परिस्थिति में किसी भी तरह की ग्रैंड पार्टी को होस्ट करना मुमकिन नहीं होगा. 

12:54 PM (5 वर्ष पहले)

मलाइका अरोड़ा की फोटो पर फैंस के कमेंट्स

Posted by :- Hansa Koranga

रविवार को मलाइका ने अपनी फोटोज शेयर कीं, जहां वे मॉर्निंग वॉक करती दिखीं. इन फोटोज पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. वे मलाइका से पूछ रहे हैं कि अर्जुन कपूर कहां हैं? इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा- The path less travelled....quiet,serene mornings. तस्वीरों में मलाइका कैजुअल लुक में दिख रही हैं. वे ग्रीन कलर के ट्रैकसूट में दिखीं. जैसे ही मलाइका ने ये फोटो शेयर की फैंस के कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने मलाइका से अर्जुन कपूर के बारे में पूछा. वहीं दूसरे शख्स का कहना है कि मलाइका की ये तस्वीरें अर्जुन कपूर ने क्लिक की हैं. एक यूजर ने लिखा- अर्जुन जी कहां हैं?

12:43 PM (5 वर्ष पहले)

सौमित्र चटर्जी के निधन से दुखी फैंस

Posted by :- Hansa Koranga

दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है. 85 वर्ष की उम्र में सौमित्र चटर्जी दुनिया को अलविदा कह गए. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने उन्हें ठीक करने की काफी कोशिशें कीं. लेकिन सौमित्र चटर्जी की हालत दिनों दिन खराब हो रही थी. एक्टर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, वे इलाज का रिस्पॉन्स नहीं कर रहे थे. आखिर में 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली. 

12:08 PM (5 वर्ष पहले)

दिवाली पर बिग बी के पिता को सम्मान

Posted by :- Hansa Koranga

पिछले दिनों पोलैंड के शहर व्रोकला के एक चौराहे का नाम हरिवंश राय बच्चन के ऊपर पर रखा गया था. अब दिवाली के खास मौके पर हरिवंश राय बच्चन के व्रोकला में लगे स्टैच्यू के सामने स्पेशल दीया रखा गया. जिसकी फोटो अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा पर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- व्रोकला में बाबूजी के स्टैच्यू के सामने स्पेशल दीया रखकर उन्हें सम्मान दिया गया. येे एक गौरव की बात है. अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने बधाई के कमेंट्स किए हैं. एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने बिग बी को दिवाली की बधाई दी.

10:26 AM (5 वर्ष पहले)

कपिल शर्मा ने फैमिली संग मनाई दिवाली

Posted by :- Hansa Koranga

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिवाली का जश्न अपने परिवारवालों के साथ धूमधाम से मनाया. कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मां, पत्नी गिन्नी और बेटी संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. कपिल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस को दिवाली की बधाई देते हुए कपिल ने फैमिली फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में कपिल ने लिखा- मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

Advertisement
9:31 AM (5 वर्ष पहले)

दुबई में पति संग नेहा का दिवाली सेलिब्रेशन

Posted by :- Hansa Koranga

शादी के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ ने विदेश में दिवाली का जश्न मनाया. नेहा कक्कड़ इन दिनों दुबई में अपने पति रोहनप्रीत संग हनीमून पर हैं. यहीं पर नेहा ने दिवाली का त्योहार भी मनाया. नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर दिवाली की फोटो शेयर की हैं. नेहा ने इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत संग फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने लिखा- हमारी पहली दिवाली साथ में और बेहद खास वाली भी. सभी को दिवाली की बधाई. सभी का भगवान भला करे.
 

9:03 AM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड सेलेब्स का दिवाली सेलिब्रेशन

Posted by :- Hansa Koranga

कोरोना काल होने की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स का दिवाली जश्न पहले के मुकाबले फीका रहा. लेकिन सभी ने अपने-अपने तरीके से सुरक्षा बरतते हुए इस फेस्टिवल को मनाया. इस बार कम दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ. ज्यादातर लोगों ने अपने घरवालों और करीबियों के साथ दिवाली मनाई. जानते हैं सेलेब्स का दिवाली लुक और सेलिब्रेशन कैसा रहा.

पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बॉलीवुड सेलेब्स का दिवाली सेलिब्रेशन, जाह्नवी-अनन्या का दिखा स्टनिंग लुक

9:02 AM (5 वर्ष पहले)

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत गंभीर

Posted by :- Hansa Koranga

मशहूर बांग्ला एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत गंभीर है. कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर उनकी सेहत को पटरी पर लाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं. सौमित्र चटर्जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और वह किसी तरह से रिस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने बताया, 'हमारे सभी प्रयासों के बावजूद उनका फिजियोलॉजिकल सिस्टम रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है. उनकी (चटर्जी की हालत) पहले से ज्यादा खराब है. उन्हें हर तरह के सपोर्ट पर रखा गया है और वह जीवन के लिए जूझ रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement