इमरान हाशमी हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो ऑक्सीजन सिलेंडर से मुनाफा कमाने के पीछे हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
केवल बड़े पर्दे के ही नहीं, अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे के भी शहंशाह हैं. हालांकि, अमिताभ को अपनी ये जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक वक्त तो ऐसा आ गया था जब अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर यश चोपड़ा से काम मांगा था. इसकी जानकारी अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में दी.
अब इस शो में फैन्स को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने 'बेपनाह' फेम अपूर्व अग्निहोत्री की एंट्री करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही एक्टर का सोशल मीडिया पर शो से पहला लुक भी वायरल हो रहा है. पहले खबरें आ रही थीं कि अपूर्व अग्निहोत्री की शो में एंट्री होगी, जहां वह रुपाली गांगूली के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे.
एक्ट्रेस पंजाब से एक म्यूजिक वीडियो शूट कर एक दिन पहले ही मुंबई वापस लौटी हैं. उन्होंने खुद को मुंबई के घर पर आइसोलेट करने के साथ क्वारनटीन कर लिया है. अर्शी के अंदर हल्के लक्ष्ण नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद की जांच कराना जरूरी समझा.
'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. बता दें कि कुछ दिनों पहले इस डांस शो के जज धर्मेश कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
पूर्व अभिनेत्री और करीना-करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर का 20 अप्रैल को बर्थडे था. वो 73 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर करीना कपूर ने अपनी मां के लिए पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में करिश्मा कपूर और रणधीर कपूर भी पहुंचे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणधीर कपूर करीना के घर जा रहे हैं. वीडियो में दो लोग रणधीर कपूर को चलने में मदद कर रहे हैं. रणधीर धीरे-धीरे चल पा रहे हैं. कोरोना के इस काल में पार्टी के लिए रणधीर कपूर का जाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. रणधीर को ट्रोल किया जा रहा है.
Very sad to see this.. such an insensitive paps.. Media should show some sensitivity to a person who has just lost her dad.. she is politely asking them to ‘let her go’ but still they want their content. Shameless act.
— Himanshi khurana (@realhimanshi) April 21, 2021
condolences to the family 🙏🏻 @eyehinakhan https://t.co/cWvAyqA5Q3
कोरोना महामारी के बीच जहां कुछ शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं इस बीच फिल्मी सितारे मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. मालदीव में सितारों का वेकेशन और उनकी तस्वीरों को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पिछले दिनों राइटर शोभा डे ने भी एक पोस्ट साझा कर सेलेब्स के वेकेशन फोटोज पर फटकार लगाई थी. अब एक्ट्रेस श्रुति हसन ने भी कोरोना पैन्डेमिक के बीच यूं स्टार्स के वेकेशन की निंदा की है.
कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन का काम तेजी से करना शुरू कर दिया है. वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया में अब तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. चिरंजीवी ने सिने वर्कर्स को मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है. उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए यह ऐलान किया कि गुरुवार से 45 साल की उम्र से अधिक वाले लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. एक्टर के अतरंगी कपड़े हर बार लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहता है. चाहे वो कैजुअल आउटिंग हो या फिर एयरपोर्ट लुक, रणवीर के कपड़े हमेशा ही लाइमलाइट में छाए रहते हैं. अब रणवीर सिंह के इन्हीं वार्डरोब कलेक्शन को एक यूजर ने रंग-बिरंगी चिड़ियों से तुलना करते हुए मजेदार अंदाज में पेश किया है. इन्हें देख ऐसा लगता है कि रणवीर के कपड़े इन पक्षियों से प्रेरित है.
One of the most special songs of my career #LutGaye hits another milestone. It is the First Indian song to hit 500 million+ views on YT in 60 days. Tune in: https://t.co/sebe2jjB82 #LoveYouToDeath#tseries @TSeries #BhushanKumar @emraanhashmi @tanishkbagchi @manojmuntashir pic.twitter.com/3Wo4RLyyXt
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) April 20, 2021