अर्जुन कपूर त्योहारों का सीजन बॉलीवुड के लिए हमेशा खास होता है. हर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म को रिलीज त्योहार के दिन रिलीज करना चाहता है और इसकी वजह से कई बार फिल्मों के क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलते हैं. इसका बड़ा कारण है त्योहार के दिन होने वाली छुट्टी और उसकी वजह से फिल्म को मिलने वाली बड़ी ओपनिंग. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि बॉलीवुड का ये पैंतरा उसकी फिल्मों के लिए उल्टा पड़ गया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप हो गई. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं होली के त्योहार पर रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं.
बॉलीवुड की तरह टीवी के स्टार्स भी किसी से कम नहीं हैं. एक्टिंग से लेकर फैशन और फिटनेस तक, टीवी के स्टार्स भी फैंस को कई गोल्स देते आए हैं. जैसे बॉलीवुड की एक्टेसेज अपने फिटनेस रूटीन से फैंस को प्रेरित करती हैं वैसे ही टीवी की एक्ट्रेसेज भी अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं हैं. आइए आपको बताते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेज के बारे में जो 40 से ज्यादा उम्र के बाद भी फिटनेस कायम किए हुए हैं.
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सफलता की ऊंचाईयों को छूने और उन्हें एन्जॉय करने में लगी हुई हैं. काफी समय से चर्चा में रहा प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क बेस्ड रेस्टोरेंट सोना आखिरकार खुल गया है और हॉलीवुड के सेलेब्स ने इसमें जाना भी शुरू कर दिया है.
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों आरव और नितारा संग मुंबई के जुहू स्थित घर में रहते हैं. इस घर को डिजाइन करने में ट्विंकल खन्ना ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. ट्विंकल खन्ना ने अपने घर में बड़े आर्ट पीसेज को खास जगह दी है.
सीरियल दिल ना उम्मीद ही सही से पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस सबा बुखारी ने बताया कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक रोल मिलने के बाद उन्हें कॉल करके उन्हें सोना का ऑफर दिया गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों मालदीव में समय एन्जॉय कर रही हैं. दीया और उनके पति वैभव रेखी शादी के बाद छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए हुए हैं. अब एक्टेस ने अपनी छुट्टियों की फोटो को शेयर किया है.
कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर स्टारर फिल्म ‘कोई जाने ना’ 2 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से एक तरफ जहां कुणाल कपूर लम्बे अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं तो वहीं निर्देशक अमीन हाजी भी इस फिल्म के जरिए अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो रोल है, जो फिल्म के एक सॉन्ग ‘हरफनमौला’ में एली अवराम के साथ डांस करते नजर आएंगे.
बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला फैंस के फेवरेट हैं. सिद्धार्थ के फैंस उनकी तारीफ करने और प्यार जताने में कभी कमी नहीं करते हैं. अक्सर उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस फोटो में सिद्धार्थ शुक्ला शर्टलेस खड़े हैं.
Not so sexy in this pic ..... but good morning never the less to you and all ☺️
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) March 24, 2021
हॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस और अरेस्टेड डेवलपमेंट शो की स्टार जेसिका वॉल्टर का निधन हो गया है. जेसिका का निधन उनके न्यूयॉर्क स्थित घर पर हुआ. उनकी उम्र 80 साल थी. उनकी बेटी ब्रूक बाउमैन ने भारी मन से मां के गुजरने की खबर की पुष्टि की है. ब्रूक ने अपने बयान में कहा, ''मैं भारी मन से इस बात की पुष्टि करती हूं कि मेरी प्यारी मां जेसिका अब इस दुनिया में नहीं रही हैं.''
अर्चना और उनके पति परमीत सेठी की साल 1992 में लव मैरिज हुई थी जिसके किस्से अर्चना खुद कई बार कपिल शर्मा के दौरान सुना चुकी हैं. कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि अर्चना और परमीत ने घर से भागकर शादी की थी. एक्ट्रेस ने शो के एक एपिसोड में बताया कि उन दिनों सोशल मीडिया नहीं था इसलिए वो तब बहुत आसानी से ये चीजें करके निकल गए थे. एक एपिसोड जिसमें अर्चना और परमीत साथ में पहुंचे थे उसमें परमीत ने बताया कि हम घर से भागे थे और रात के 12 बजे हमने ये तय किया कि हम शादी कर लेंगे.