scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: कंगना ने शेयर कीं अपने घर की तस्वीरें, अमिताभ की सेहत में सुधार

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 मार्च 2021, 6:44 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत ठीक नहीं होने की खबर सामने आने के बाद उनके करोड़ों फैन्स चिंतित हो गए थे. हालांकि अब खबर है कि उनकी सेहत में सुधार है और वह आज अपने घर वापस लौट सकते हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में फैन्स को ये जानकारी दी थी कि वह सर्जरी के लिए जा रहे हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
6:44 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने किया टूटे ऑफिस का दौरा

Posted by :- pallavi

ऑफिस के टूटने की घटना के 6 महीने बाद कंगना एक बार आने ऑफिस पहुंचीं. इस मौके पर कंगना ने अपने ऑफिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि करीब 6 महीने के बाद उनके ऑफिस की हालत अभी भी खराब ही है. कंगना ने तोड़फोड़ से पहले और बाद की फोटोज को शेयर करते हुए कहा कि उनका दिल एक बार फिर टूट गया है. 
 

6:19 PM (4 वर्ष पहले)

जस्टिन बीबर को हुआ करोड़ों का नुकसान

Posted by :- pallavi

सिंगर जस्टिन बीबर दुनियाभर में अपने गानों और विवादों को लेकर जाने जाते हैं. हालांकि इस बार उनके चर्चे घर बेचने को लेकर हो रहे हैं. साल 2019 में जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपने कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित घर को बेचने का ऐलान किया था. और अब यह घर बिक चुका है. इस घर को जस्टिन ने 8.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था जबकि 8 मिलियन में बेचा है. 

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

अंदर से ऐसा दिखता है आलिया भट्ट का ऑफिस

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस हैं, जिसके तले अब आलिया खुद फिल्मों का निर्माण किया करेंगी. अब आलिया के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की फोटोज भी सामने आ गई हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rupin Suchak (@rupinsuchak)

4:00 PM (4 वर्ष पहले)

सेकंड इनिंग की शुरुआत कर रहीं कंटेस्टेंट

Posted by :- pallavi

रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन 3 की शरूआत रविवार शाम से हो चुकी हैं. अब शो के प्रोमो वीडियोज आने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई के चौल में रहने वाले हैं और टॉयलेट साफ करने वाले राहुल सोलंकी की स्ट्रगल स्टोरी के बाद अब कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पल्लवी नाम की कंटेस्टेंट का प्रोमो शेयर किया है. 
 

Advertisement
4:00 PM (4 वर्ष पहले)

Dance Deewane 3 में कंटेस्टेंट राहुल सोलंकी ने सुनाई दुखभरी कहानी

Posted by :- pallavi

कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने का सीजन 3 शुरू हो गया है. इस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक ऐसे कंटेस्टेंट से मुलाकात होगी जिसकी कहानी सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट राहुल सोलंकी ऑडिशन देने के लिए मंच पर आने वाले हैं. मुंबई के चौल  में रहने वाले राहुल और उनका परिवार मोहल्ले की सफाई का काम करते हैं. अपनी दुखभरी कहानी सुनाते हुए राहुल ने कहा कि वह अपने परिवार की इस परेशानी को दूर करना चाहते हैं और कुछ कर दिखाना चाहते हैं. 

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना ने खिलाफ इश्यू हुआ वारंट

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बॉलीवुड लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कुछ समय पहले कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें आज यानी 1 मार्च को एक्ट्रेस के नाम जमानती वारंट इश्यू किया गया है. कंगना पर आरोप है कि उन्होंने जावेद पर आधारहीन आरोप लगाकर उनका नाम खराब करने की कोशिश की थी. 
 

1:04 PM (4 वर्ष पहले)

शाहरुख खान की नई फिल्म में एक्टिंग संग प्रोडक्शन भी करेंगी आलिया भट्ट

Posted by :- pallavi

शाहरुख खान ने आलिया भट्ट के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम डार्लिंग्स है और यह एक डार्क कॉमेडी होगी. फिल्म डार्लिंग्स के साथ आलिया भट्ट फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं. उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कम्पनी इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की शुरुआत की है और डार्लिंग्स उनके बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म है.
 

12:40 PM (4 वर्ष पहले)

अर्जुन कपूर ने लगाई फोटोग्राफर को फटकार

Posted by :- pallavi

करीना ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में बॉलीवुड की कई हस्तियों का उनके नए घर पर आना-जाना लगा हुआ है. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी करीना कपूर और उनके बेबी से मिलने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान एक शख्स ने ऐसे गलती कर दी, जिसकी वजह से अर्जुन कपूर को गुस्सा आ गया. इसके बाद क्या था अर्जुन ने शख्स को डांट दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
 

12:10 PM (4 वर्ष पहले)

Golden Globes 2021 में हॉलीवुड स्टार्स की बड़ी जीत

Posted by :- pallavi

द क्वींस गैम्बिट सीरीज की एक्ट्रेस आन्या टेलर-जॉय ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तो अपने नाम किया ही साथ ही वह ऐसा करने वाली पहली लटीना एक्ट्रेस भी बनीं. वहीं ब्लैक पैंथर के रूप में जाने जाने वाले दिवंगत एक्टर चैडविक बोसमैन ने भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता और ये भी गोल्डन ग्लोब्स के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी एक्टर को उसके निधन के बाद अवॉर्ड दिया गया हो. आइए आपको बताएं इस शाम और किन स्टार्स और शोज ने अवॉर्ड्स किए अपने नाम. 
 

Advertisement
11:17 AM (4 वर्ष पहले)

अनिल कपूर ने शेयर किया दिल धड़कने दो का खास सीन, बोले- राहुल को मार ही डाला था

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फिल्म दिल धड़कने दो का एक सीन शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में अनिल इस फिल्म के एक सीन के बारे में बता रहे हैं जब उन्होंने भावनाओं में बहकर अभिनेता राहुल बोस का गला पकड़ लिया था और इस सीन में राहुल मरते-मरते बचे थे. अनिल कपूर साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म के उस सीन के बारे में डिटेल से बता रहे हैं.

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

वरुण शर्मा ने सुनाया बचपन की मोहब्बत का किस्सा, टीवी शो 'कसौटी' का था अहम रोल

Posted by :- Puneet Parashar

वरुण की निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वह अपनी लव लाइफ पर खुलकर बोले. उन्होंने बताया कि किस तरह टीवी शो कसौटी जिंदगी की का उनकी लव लाइफ में अहम योगदान रहा है. TOI के साथ बातचीत में वरुण शर्मा ने कहा- स्कूल के दिनों में मुझे एक लड़की अच्छी लगती थी लेकिन वो मोबाइल फोन से पहले का वक्त है. तब लैंडलाइन फोन्स पर बात हुआ करती थी जिस वजह से पेरेंट्स के आसपास होने पर बात करना मुश्किल होता था.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

कंगना ने शेयर की अपने घर की तस्वीरें, तेजस की टीम को बताया अपना परिवार

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें अपने इंस्टाग्राम व ट्विटर अकाउंट पर साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में अपने घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें फिल्म तेजस की उनकी टीम भी उनके साथ नजर आ रही है. तस्वीरों में कंगना का खूबसूरत घर नजर आ रहा है और फैन्स इन तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं.

9:32 AM (4 वर्ष पहले)

लेजर सर्जरी के बाद आज घर वापस लौटेंगे अमिताभ बच्चन? जानिए क्या थी दिक्कत

Posted by :- Puneet Parashar

एक ताजा जानकारी के मुताबिक अमिताभ की सेहत में सुधार है और वह जल्द ही घर वापस लौट सकते हैं. संभावना है कि वह आज ही घर वापस आ जाए. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी के एक करीबी दोस्त ने बताया, "कुछ भी नहीं था. बस मोतियाबिंद निकालने के लिए आंख की लेजर सर्जरी होनी थी. वह थोड़ी ही देर में ओटी (ऑपरेशन थिएटर) के भीतर जाकर वापस आ गए थे."

Advertisement
Advertisement