अक्षय कुमार मनोरंजन जगत में रविवार के दिन हर तरह की छोटी-बड़ी खबरों का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत टेलीविजन की दुनिया की कई सारी बड़ी खबरें सामने आईं. करीना कपूर खान को 'बाहुबली' प्रभास से बिरयानी का तोहफा मिला तो वहीं यश राज फिल्म्स ने अपनी चार बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में थियेटर खुलने के साथ ही कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, रणवीर सिंह की 83 और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट सामने आ गई.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु को लेकर फैंस के बीच काफी बज देखने को मिल रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार भी अपनी खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं. एक्टर इसे लेकर अपडेट्स भी शेयर करते रहते हैं. अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म को साल 2022 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. हाल ही में ये भी सुनने में आया कि साल 2021 में इसी साल अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी भी रिलीज होने जा रही है. इसमें वे कटरीना कैफ के अपोजिट नजर आएंगे.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में सबसे शानदार एक्टर्स में से एक हैं. विक्की ने हाल ही में कई सारे प्रोजेक्ट्स में काम किया है और दर्शकों का दिल जीता है. इसी के साथ एक्टर ने निर्देशकों का विश्वास भी जीत लिया है. अब उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट्स का हिंट भी फैंस को दे दिया है. हाल ही में विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि चलिए अब एक नए सफर की शुरुआत करते हैं. साथ ही एक्टर ने ये भी बता दिया है कि वे इस बारे में डिटेल्स कल 3 बजे शेयर करेंगे.
कोरोना वायरस के कम होते केस का असर अब महाराष्ट्र में भी दिखने लगा है. अभी तक अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में सिनेमाघर नहीं खुले थे मगर अब सिनेमाघरों को महाराष्ट्र में खोलने का निर्णय ले लिया गया है. अब इसके बाद से थिएटर में बड़ी फिल्मों को फिर से रिलीज किया जा रहा है. हाल ही में अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का खुलासा किया गया था और अब रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इसे क्रिसमस 2021 में रिलीज किया जाएगा.
देश के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने डॉटर्स डे के मौके पर अपनी बेटी अनायरा की कुछ क्यूट फोटोज शेयर की है जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस हिना खान के पिता का कोरोना काल में निधन हो गया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना ये दुख फैंस संग शेयर किया था. हिना खान को अब हाल ही में आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 2021 से सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड को उन्होंने अपने पिता को डेडिकेट कर दिया है. उन्होंने अवॉर्ड हाथ में पकड़े एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके पीछे उनके पिता की तस्वीर भी नजर आ रही है. इसी के साथ हिना ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है.
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज होने जा रही है. फिल्म को साल 2022 में वेलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है. इसमें आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर खान नजर आएंगी. करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी फेज में इस फिल्म की शूटिंग की थी.
यश राज फिल्म्स बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक हैं. यशराज के बैनर तले बंटी और बबली 2 सहित कई बड़ी फिल्में बनाई जा रही हैं. अब लंबे इंतजार के बाद प्रोडक्शन हाउस ने अपनी चार बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
⭐ #Prithviraj [#AkshayKumar, #ManushiChhillar, #SanjayDutt, #SonuSood]: 21 Jan 2022
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2021
⭐ #JayeshbhaiJordaar [#RanveerSingh, #ShaliniPandey]: 25 Feb 2022
⭐ #Shamshera [#RanbirKapoor, #VaaniKapoor, #SanjayDutt]: 18 March 2022 pic.twitter.com/FZDtG1oOGy
#BreakingNews... #YRF announces release dates of 4 biggies...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2021
⭐ #BuntyAurBabli2 [#SaifAliKhan, #RaniMukerji, #SiddhantChaturvedi, #Sharvari]: 19 Nov 2021 pic.twitter.com/ORXIKYc8HG
एक्टर एजाज खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के माता-पिता से मुलाकात की है. ऐसे में एजाज ने अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने कहा कि वह और पवित्रा साथ में शादी को लेकर बातचीत करते रहते हैं. इतना ही नहीं वह अपने बच्चों के नाम भी एक दूसरे को सुझाते रहते हैं. साथ ही वह नामों को लेकर लड़ाई भी करते हैं.
सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में बेहोश होने के बाद अब हैरी पॉटर एक्टर टॉम फेल्टन ने अपनी हेल्थ अपडेट दी है. फैंस के उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जताने के बाद टॉम ने एक वीडियो जारी हर अपने बेहोश होने और रिकवरी के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वह हर दिन और बेहतर हो रहे हैं.
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट एजाज खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहा है. हाल ही में एजाज ने पवित्रा के माता-पिता से मुलाकात की. इस दौरान उनका हाल क्या था, इसके बारे में एजाज ने एक इंटरव्यू में बताया है. एजाज ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह पवित्रा के माता-पिता से पहली बार मिल रहे हैं. लेकिन मैं उनसे मिलते हुए नर्वस जरूर था.
ऐश्वर्या राय ने हिंदी सिनेमा में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं, ‘और प्यार हो गया’ से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. रेखा ने उनकी पारी की सराहना करते हुए उनको एक खत लिखा है. कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा के बीच मधुर संबंध हैं और ऐश्वर्या, रेखा को रेखा मां कहकर बुलाती हैं.
Daughter's Day की खुशी में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और रिद्धिमा कपूर साहनी की मां नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें सोनी और नीतू ने बेटियों को प्यार दिया है. सोनी राजदान ने लिखा कि अगर बेटी आलिया और शाहीन उनके जीवन में ना होतीं तो भगवान ही जनता है कि उनका क्या होता.
शनिवार शाम नेटफ्लिक्स के ग्लोबल फैन इवेंट TUDUM का वर्चुअल आयोजन किया गया. यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम हुए इस इवेंट के इंडिया स्पॉटलाइट सेक्शन में कई वेब शो और फिल्मों के फर्स्ट लुक्स का दिखाया गया और नए सीजन का ऐलान भी किया गया. इवेंट के दौरान माधुरी दीक्षित की सीरीज फाइंडिंग अनामिका की एक झलक भी दिखाई गई. फाइंडिंग अनामिका, आरण्यक, हीरामंडी, धमाका, खुफिया, मिन्नल मुरली, प्लान ए प्लान बी, लिटल थिंग्स, मिसमैच्ड जैसे शो और फिल्मों का ऐलान इसमें किया गया है.
नोरा फतेही ने फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए नया अवतार धारण किया है. इसमें नोरा जवाहरातों से सजे आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बड़ा सा हेडगियर पहना है और बेहद खूबसूरत ज्वेलरी कैरी की है. नोरा का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है.
आज देशभर में Daughter's Day मनाया जा रहा है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने हंसते हुए श्वेता संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बेटियां न होतीं तो संसार, समाज, संस्कृति.. सब के सब.. नदारत.'
राहुल वैद्य और दिशा परमार इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दिशा ने हाल ही में अपनी डिनर नाइट से रेड आउटफिट में अपनी कुछ गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं.
शमिता शेट्टी और राकेश बापट अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के रोमांस के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. शमिता और राकेश की गहरी होती बॉन्डिंग से नेहा भसीन काफी खुश हैं. राकेश-शमिता के रिश्ते पर नेहा भसीन ने कहा- ये बहुत अच्छी बात है कि दोनों एक दूसरे को चांस दे रहे हैं. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी भी सलमान की फिल्म का हिस्सा है. हालांकि इमरान हाशमी ने फिल्म का हिस्सा होने से इनकार किया है. लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान हाशमी सलमान की टाइगर 3 में अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. खबरें हैं कि फिल्म के सेट पर सलमान खान और इमरान हाशमी की काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई है.
रुपाली गांगुली इन दिनों अपने शो अनुपमा से मिली सक्सेस को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. रुपाली ने अब साड़ी पहनकर बीच पर एन्जॉय करते हुए अपनी कुछ फन पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. बीच पर साड़ी पहने रुपाली की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान का बड़ा नाम है. हाल ही में कपूर फैमिली ने एक साथ मिलकर लंच एन्जॉय किया. लंच पार्टी नीला कपूर के घर रखी गई थी. नीला कपूर शम्मी कपूर की पत्नी हैं. लंच पार्टी में नीतू कपूर, रणधीर कपूर समेत कपूर फैमिली के कई लोग नजर आए.
टीवी इंडस्ट्री की गॉर्जियस डीवा निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक ड्रेस में अपनी कुछ सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में निया का गॉर्जियस लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. निया की ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
राहुल वैद्य का सफर खतरों के खिलाड़ी 11 शो में खत्म हो गया है. राहुल ने फिनाले वीक में एंट्री करने के बाद स्टंट अबॉर्ट किया, जिसके चलते राहुल एलिमिनेशन स्टंट में पहुंचे और फिर ट्रॉफी जीतने के इतने करीब आकर शो से एलिमिनेट हो गए.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हाल ही में अपने दोस्तों संग आउटिंग एन्जॉय करती हुई नजर आईं. सुहाना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ अपने नाइट आउट की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.

बिग बॉस ओटीटी में धमाकेदार परफॉर्म करने के बाद शमिता शेट्टी अब सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगी. बीबी 15 में अपनी एंट्री से पहले शमिता सैलून में हेयर कलर कराती हुई भी नजर आईं. शमिता के संग राकेश बापट भी सैलून के बाहर स्पॉट किए गए.

अनन्या पांडे ने रणवीर सिंह के साथ एक मजेदार फोटो शेयर की है. फोटो में रणवीर अनन्या के सिर पर बड़ी सी छतरी लिए नजर आ रहे हैं. इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रणवीर, अनन्या के 'अंब्रेला बॉय' बन गए हैं. दोनों की यह मस्ती लोगों को खूब भा रही है.
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने करीना कपूर और सैफ अली खान के घर बिरयानी भेजी थी. एक्टेस ने खाने की फोटो शेयर कर प्रभास के इस स्वीट जेस्चर पर अप्रीसिएट किया है. वे लिखती हैं- जब बाहुबली आपको बिरयानी भेजते हैं तो ये जरूर बेस्ट होगा. थैंक्यू @actorprabhas इस मील के लिए. इसी के साथ करीना ने सैफ और प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष का नाम भी टैग किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने फ्रांस के खूबसूरत शहर पेरिस में एफिल टावर के सामने से अपनी तस्वीरें साझा की हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इनमें एक तरफ प्रियंका का ग्लैमर तो दूसरी तरफ उनका बैकग्राउंड, फोटो के दोनों सब्जेक्ट बेहद आकर्षक लग रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर प्रियंका ने शर्मिला टैगोर और राज कपूर की फिल्म को याद कर लिखा - 'An Evening In Paris...'
शिल्पा शेट्टी डांस दीवाने चैप्टर 4 के सेट पर खूब मस्ती करती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने कोरिग्राफर गीता मां के साथ 'मनिके मगे हीथे' गाने पर डांस करते अपना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों सेलेब्स इंडियन अटायर में वायरल श्रीलकंन गाने पर स्लो पर शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आईं. उनका यह वीडियो शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
जूही चावला हाल ही में जी कॉमेडी शो के सेट पर पहुंचीं. इस एपिसोड में फराह खान 'लाफिंग बुद्धा' के रोल में नजर आईं. शो के दौरान जूही ने फराह के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि हम सेट पर फराह से थप्पड़ खाते खाते बचे हैं. जूही ने कहा- काम के दौरान जब वे लोग कड़ी मेहनत कर रहे होते थे और रिहर्सल करते थे, तो फराह को ये सब पसंद नहीं आता था. वे पूरी यूनिट के सामने माइक लेकर कहती थीं कि ये क्या बकवास हो रहा है.
नेटफ्लिक्स के ग्लोबल फैन इवेंट Tudum में Finding Anamika का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस शो में माधुरी दीक्षित और संजय कपूर कई सालों बाद दोबारा साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों 1997 की फिल्म मोहब्बत में साथ दिखे थे. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर माधुरी के लिए यह पहला एक्टिंग एक्सपीरियंस होगा. शो का निर्देशन करिश्मा कोहली और बेजॉय नांबियार कर रहे हैं, वहीं इसका प्रोडक्शन करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट तले किया जा रहा है.
अक्षय कुमार ने अपने बेटी नितारा के 9वें बर्थडे पर एक प्यारी से तस्वीर साझा कर उसे बर्थडे विश किया है. वे लिखते हैं- बेटी को गले लगाने से ज्यादा बड़ी खुशी दुनिया में और कुछ नहीं है. हैप्पी बर्थडे नितारा- बड़ी हो जाओ, दुनिया जीतो पर हमेशा पापा की अनमोल छोटी सी बच्ची रहना. लव यू. वहीं ट्विंकल ने भी नितारा के बर्थडे सेलिब्रेशन से फोटो शेयर की है. इसमें ट्विंकल बेटी का माथा चूमते नजर आ रही हैं.
एक्टर राकेश बापट ने बिग बॉस ओटीटी में अपनी इमेज खराब किए बिना समझदारी से खेल के अंत तक पहुंचे थे. अब राकेश को बिग बॉस 15 का ऑफर दिया गया है. उन्होंने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे इस बारे में फिलहाल सोच रहे हैं कि शो में जाएं कि नहीं. बता दें बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी के साथ उनकी कनेक्शन ने खूब चर्चा लूटी थी. तो अब चूंकि शमिता भी बिग बॉस 15 में जा रही हैं, ऐसे में अगर राकेश ने भी शो के लिए हां कर दी तो, दोनों की जोड़ी बिग बॉस के घर के अंदर अपना कनेक्शन और मजबूत करती नजर आएगी.
परिणीति चोपड़ा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बीता रही हैं. बीते दिन उन्होंने रेड मोनोकनी में अपनी क्लोजअप फोटो शेयर की थी. उनकी इस तस्वीर पर प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया था. अब परिणीति ने येलो मोनोकनी में स्विमिंग पूल के अंदर रिलैक्ड मोड में अपना एक वीडियो शेयर किया है.