Ekta Kapoor Lockupp 300 Million views: एकता कपूर (Ekta Kapoor) को ऐसे ही टीवी क्वीन नहीं कहा जाता है. एकता ने अपने करियर के हर पड़ाव पर खुद को साबित किया है और उनकी अचीवमेंट्स भी इस बात का सबूत हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के लिए डबल खुशियां मनाने का समय आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की खुशी जाहिर की है और अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज भी शेयर की हैं. फैंस एकता की उन फोटोज की भी तारीफ कर रहे हैं और उनकी हालिया उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
लॉकअप के 300 मिलियन व्यूज
पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप (Lockupp) बहुत धूम मचा रहा है. शो को फैंस की तरफ से अच्छे व्यूज भी मिल रहे हैं. एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी पर ये रियलिटी शो स्ट्रीम होता है. खुशखबरी ये है कि शो ने अपने 300 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. शो को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिल रही है. जब कंगना का ये शो आने वाला था उस दौरान लोगों का ऐसा मानना था कि पता नहीं ये शो सलमान खान के बिग बॉस जैसा असर पैदा कर पाएगा या नहीं. अब इसके व्यूज तो यही बता रहे हैं कि कंगना का ये शो सुपरहिट है.
इसके अलावा दूसरी खुशी का मौका ये है कि एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के 5 साल पूरे हो चुके हैं. ये भी अपने आप में बड़ी बात है. कई सारी मूवीज और वेब सीरीज इसपर रिलीज किए गए हैं और फैंस इस ऐप को इस्तेमाल कर भरपूर मनोरंजन लेते हैं. ऑल्ट बालाजी (ALT Balalji) की सक्सेस से भी एकता काफी खुश हैं. इसलिए उन्होंने अपनी फोटोज शेयर कर फैंस संग ये खुशखबरी साझा की है.
Exclusive: लोग ताने देते हैं..पैसे की इतनी क्या जरूरत कि बच्चा छोड़कर आ गई, भारती सिंह ने कहा
सेलेब्स दे रहे हैं बधाई
फोटोज में एकता डैशिंग लुक में नजर आ रही हैं. व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट में वे हमेशा की तरह स्मार्ट नजर आ रही हैं. एकता ने हाथ पर कई सारे ब्रेसलेट्स भी कैरी किए हुए हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. एकता की ये तस्वीर शानदार है. हरलीन शेट्टी, नकुल मेहता (Nakul Mehta), करण वाही समेत कई सारे सेलेब्स ने एकता को शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि हाल ही में एकता कपूर ने शो लॉक अप में शिरकत भी की थी.