एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने सिजलिंग डांस मूव्ज के लिए जानी जाती हैं. इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत के बाद इन्होंने अपनी जगह खुद बनाई है. छोटे-बड़े पर्दे पर हमने कई बार नोरा फतेही को देखा है. फिल्म 'सत्यमेव जयते', 'स्ट्रीट डांसर 3डी', 'बाटला हाउस' समेत कई फिल्मों में यह आइटम डांस नंबर भी करती नजर आ चुकी हैं. इनके डांस नंबर्स का एक अलग ही बज बना नजर आता है. आजकल नोरा फतेही छोटे पर्दे की लाइमलाइट को एन्जॉय कर रही हैं. 'डांस दीवाने जूनियर्स' को जज करती दिखाई दे रही हैं.
नोरा हुईं ट्रोल
नोरा फतेही हमेशा ही अपने स्टाइल और फैशन सेंस से इंप्रेस करती नजर आती हैं. हाल ही में नोरा फतेही को 'इंडियाज बेस्ट डांसर' पर बतौर गेस्ट देखा गया. इनकी कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस संग केमिस्ट्री चर्चा में रहती है. वहीं, 'डांस दीवाने जूनियर्स' शो को यह मर्जी पेस्टनजी और नीतू कपूर संग जज करती दिखाई दे रही हैं.
सोशल मीडिया पर नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक शियर ड्रेस पहने 'डांस दीवाने जूनियर्स' के सेट पर पहुंची. यह बॉडी फिटेड ड्रेस बेहद ही खूबसूरत थी. डीप प्लंजिंग नेकलाइन थी और इसपर शिमर से काम हुआ था. यूजर्स को नोरा फतेही की यह ड्रेस कुछ खास पसंद नहीं आई. बच्चों के शो को जज करने पहुंची नोरा फतेही ट्रोल हुईं.
थाई-हाई स्लिट ड्रेस में Nora Fatehi ने हाई किया टेम्प्रेचर, डेट नाइट के लिए परफेक्ट है लुक
एक यूजर ने लिखा, "यह बच्चों का शो जज कर रही हैं, वह भी यह कपड़े पहनकर. यह लोग बॉडी दिखाकर ही पैसा कमा सकते हैं." एक और यूजर ने लिखा, "खुदको जितना समझती है, यह उतनी भी कुछ खास नहीं है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "यूथ को बेकार करने वाले लोग हैं ये. बहन रेड कार्पेट नहीं जा रही हो जज करने जा रही हो, उस हिसाब से ड्रेसिंग सेंस कर दो."