शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. 'तारक मेहता' फेम एक्टर दिलीप जोशी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो 'चकोरी भूतनी' बनी एक्ट्रेस संग नजर आए. वहीं एक्टर पंकज त्रिपाठी की सीरीज में उनकी ऑन-स्क्रीन वाइफ बनी एक्ट्रेस खुशबू अत्रे की पॉपुलैरिटी के भी खूब चर्चे हुए.
सनी देओल ने पूरा किया बॉर्डर 2 का शूट, बोले- फौजी ने पूरा किया वादा, जय हिंद
एक्टर सनी देओल अपनी 'बॉर्डर 2' की जर्नी पूरी कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग फाइनली खत्म कर ली है जिसकी जानकारी एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके फैंस को दी.
हिना खान की शादी में 'पंगा', उतरा पति रॉकी का मुंह, बोलीं- चुप रहो वरना...
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने पति रॉकी संग एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शादी में आए पंगे की बात कर रही हैं. फैंस को उनका ये नया अवतार काफी पसंद आ रहा है.
40 की उम्र में पापा बनेगा एक्टर, घर में पहले बच्चे की गूंजेगी किलकारी, पत्नी बोली- 15 साल से...
एक्टर राजकुमार राव 40 की उम्र में पत्नी पत्रलेखा संग पेरेंट्स बनने वाले हैं. बच्चे के आने की खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने फैंस से अपने दिल की बात शेयर की है.
पूरा हुआ कपूर खानदान की लाडली का सपना, इमोशनल हुई मां, बोली- भगवान मेहरबान हैं...
संजय कपूर की बेटी शनाया का फाइनली सिल्वर स्क्रीन डेब्यू हो गया है. उनकी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है जिसके लिए उनकी मां महीप कपूर काफी खुश हैं. वो बेटी के डेब्यू पर इमोशनल भी हुईं.
शेफाली की मौत से पब्लिसिटी ढूंढ रहे पति पराग? आरोपों पर भड़के, हेटर्स से बोले- फर्क नहीं...
दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पति पराग लगातार अपनी पत्नी की याद में कई सारे काम कर रहे हैं जिसे ट्रोल्स पब्लिसिटी स्टंट का नाम दे रहे हैं. इसी को लेकर पराग ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है.