बिग बॉस 16 फुल ऑन एंटरटेनमेंट और मजेदार सरप्राइजेस से भरा होने वाला है. मेकर्स ने अपने दर्शकों को बिग बॉस 16 के जरिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने की पूरी तैयार कर ली है. वहीं एक्ट्रेस सनी लियोनी ने ट्विटर पर एक वार्निंग भरा ट्वीट शेयर किया है. इसमें एक इवेंट की जानकारी है जिसमें उनका नाम इस्तेमाल किया जा रहा है, सनी ने कहा है कि वो किसी भी तरह इससे नहीं जुड़ी हैं. फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरें.
Falguni Pathak-Neha Kakkar के पंगे में Sona Mohapatra की एंट्री, कहा- रीमेक से बर्बाद हो रहे गाने
फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ में चल रहे पंगे के बीच सोना मोहापात्रा ने भी एंट्री मार ली है. सोना ने कहा कि म्यूजिक लेबल्स और बॉलीवुड फिल्म प्रोडूयसर गानों की क्रिएटीविटी का कत्ल कर रहे हैं. सिंगर्स की दुनिया में सनसनी मची हुई है. यूं तो अक्सर ही किसी गाने के रीमेक पर कहीं ना कहीं से आपत्ति जताई जाती है. लेकिन इस बार ये विवाद थोड़ा ज्यादा ही लंबा चल रहा है.
सनी लियोनी के नाम पर फैन्स के साथ किया जा रहा फ्रॉड, एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरा नाम देखकर स्कैम में न फंसें'
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोमवार को ट्विटर पर अपने पर अपने फैन्स को, एक इवेंट को लेकर वार्निंग दी जहां प्रमोशन के लिए गलत तरीके से उनका नाम इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये इवेंट थाईलैंड में होना है. सनी ने कहा कि इस इवेंट का उनसे कोई भी कनेक्शन नहीं है. उन्होंने इसे फेक बताया और लोगों से रिक्वेस्ट की कि इसके चक्कर में न फंसें.
Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली अंतरिम जमानत
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को अंतरिम जमानत दे दी है. इससे पहले 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज सोमवार को पटियाला कोर्ट में पेश हुई थीं.
Bigg Boss 16 में टूटेगा TRP का रिकॉर्ड, Salman Khan के शो के इतिहास में पहली बार होंगी ये अतरंगी चीजें!
Bigg Boss Season 16: दिल थाम लीजिए....क्योंकि टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है. 1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 का आगाज होगा. हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान अपनी होस्टिंग से शो में चार चांद लगाने को तैयार हैं.
'पोन्नियिन सेल्वन' स्टार विक्रम की जोरदार स्पीच, 'कोलंबस ने अमेरिका खोजा भी नहीं था और हमारे पास सबसे बड़ी नेवी थी'
मणि रत्नम की (Mani Ratnam) एपिक पीरियड फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पार्ट 1 (Ponniyin Selvan 1) इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रहा है. सिनेमा फैन्स ने फिल्म के फर्स्ट लुक से लेकर ट्रेलर तक हर चीज की खूब तारीफ की है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर जोरदार माहौल बना हुआ है.