scorecardresearch
 

Falguni Pathak-Neha Kakkar के पंगे में Sona Mohapatra की एंट्री, कहा- रीमेक से बर्बाद हो रहे गाने

नेहा कक्कड़ ने जब से 'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रीमेक 'ओ सजना' को रिलीज किया है, तब ही से उनके खिलाफ जैसे एक मुहीम सी छिड़ गई है. नेहा को फाल्गुनी से लेकर सोशल मीडिया के लोगों तक से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. वहीं अब सोना मोहापात्रा ने भी इस विवाद में एंट्री ले ली है.

Advertisement
X
फाल्गुनी पाठक, सोना मोहापात्रा, नेहा कक्कड़
फाल्गुनी पाठक, सोना मोहापात्रा, नेहा कक्कड़

फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ में चल रहे पंगे के बीच सोना मोहापात्रा ने भी एंट्री मार ली है. सोना ने कहा कि म्यूजिक लेबल्स और बॉलीवुड फिल्म प्रोडूयसर गानों की क्रिएटीविटी का कत्ल कर रहे हैं. सिंगर्स की दुनिया में सनसनी मची हुई है. यूं तो अक्सर ही किसी गाने के रीमेक पर कहीं ना कहीं से आपत्ति जताई जाती है. लेकिन इस बार ये विवाद थोड़ा ज्यादा ही लंबा चल रहा है. 

ट्रोल्स में घिरीं नेहा कक्कड़ 

नेहा कक्कड़ ने जब से 'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रीमेक 'ओ सजना' को रिलीज किया है, तब ही से उनके खिलाफ जैसे एक मुहीम सी छिड़ गई है. नेहा को फाल्गुनी से लेकर सोशल मीडिया के लोगों तक से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. नेहा गाने से तो कम लेकिन ट्रोल को लेकर ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं. 90 के दशक के इस हिट गाने के रीमेक को लेकर उन्हें हर जगह से बैकलैश का सामना करना पड़ रहा है. नेहा को गाने की वजह से फैट शेम तक किया जा रहा है.

सोना ने भी जताया विरोध

वहीं अब सोना मोहापात्रा ने इस विवाद पर अपनी राय दी है. सोना ने ट्विटर पर अपनी बात लिखते हुए लोगों से एक अपील भी की है. सोना ने लिखा- "मैं केवल यह उम्मीद कर सकती हूं कि रीमेक और रीमिक्स के जरिए म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर्स शॉर्ट कट मार के क्रिएटिविटी को मार रहे हैं. हाल ही में फाल्गुनी पाठक की हिट पर पब्लिक का रिएक्शन इसका सबूत है. इसके अलावा, प्रिय भारत, ऐसे ही इन मुद्दों पर हर बार खड़े होते रहे. (हाथ जोड़कर और दिल की इमोजी)."

Advertisement

 

सोना मोहापात्रा ने भारत के लोगों से अपील की कि ऐसे मुद्दों पर हमेशा ही खड़ें हो. ना कि कभी कभी. सोना का मानना है कि अगर हर बार लोग ऐसे रीमेक गानों का विरोध करेंगे तो शायद प्रोड्यूसर्स इन्हें बनाना बंद कर देंगे. सोना ने ट्वीट कर इस विवाद पर अपनी सहमति दर्ज कराई है. सोना मानती हैं कि ऐसे रीमेक्स ओरिजिनल गाने की वैल्यू को खत्म कर दे रहे हैं. सोना ने इसी के साथ थैंक गॉड फिल्म के लिए रीक्रिएट किए गए मनिके मागे हिते का भी जिक्र किया. सोना ने कहा कि हर बार ऐसे अच्छे गानों का बेकार रीमेक बनाकर उन्हें बर्बाद किया जाता है. 

गाने पर फाल्गुनी का रिएक्शन

नेहा कक्कड़ के ओ सजना गाने पर सिंगर को लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ रहा है. खुद फाल्गुनी पाठक भी लगातार स्टोरी में लोगों के बनाए मीम और रिएक्शन शेयर कर अपना विरोध जता रही हैं. फाल्गुनी ने ये भी बताया कि वो चाह कर भी केस फाइल नहीं कर सकती हैं. क्योंकि उनके पास गाने के राइट्स नहीं है. 

एक इंटरव्यू में बात करते हुए फाल्गुनी ने कहा था कि- मुझे तीन-चार दिन पहले ही रीमिक्स के बारे में पता चला था. मेरा पहला रिएक्शन अच्छा नहीं था. मेरा मन ऐसा हो रहा था कि बस उल्टी आना बाकि है. फाल्गुनी को ये गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कड़े शब्दों में अपना विरोध जताया था.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement