फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर, शहनाज ने फिल्म की गर्ल गैंग के साथ 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' शिरकत की और वुमन सेक्सुएलिटी पर खुलकर बात की.
एक्टर बनने के लिए छोड़ी इंजीनियरिंंग, अक्षय कुमार संग कैसे मिली फिल्म? फिल्मी है गौरव की कहानी
तकरीबन 8-9 साल तक स्ट्रगल करने के बाद एक्टर गौरव प्रतीक को नई राह मिली है. वो जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में दिवाकर के रोल में नजर आएंगे. गौरव ने आजतक से बात की और अपनी जर्नी के बारे में बताया कि कैसे वो इस दौरान कास्टिंग काउच का भी शिकार हुए हैं. वहीं कैसे अक्षय कुमार ने उन्हें इंस्पायर किया है.
'मैं मर्दों को सारे मजे करते देख बोर हो गई हूं, सेक्स कॉमेडी फिल्म करने में शर्म नहीं आती' बोलीं भूमि पेडनेकर
'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' में बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार्स शामिल हुए. गॉर्जियस एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल ने पूरी टीम के साथ सितारों से भरी महफिल में अपनी मौजूदी से चार चांद लगाए. यहां उन्होंने हर मुद्दे पर खुलकर बेबाकी से बात की.
गेमिंग-बेटिंग एप केस: रणबीर कपूर ने ED को लिखा लेटर, पेश होने से पहले मांगा 2 हफ्ते का वक्त
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव गेमिंग-बेटिंग एप केस में समन भेजा था. उनसे कहा गया था कि वो 6 अक्टूबर को रायपुर छत्तीसगढ़ ऑफिस में पेश हों. जहां उनसे इस केस में पूछताछ भी होती. लेकिन रणबीर कपूर ने एजेंसी से बात कर ली है. उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा है.
'बिकिनी मॉम बनने को तैयार हूं, सेक्सी कहलाना कोई गाली नहीं', बोलीं 'ओए ओए गर्ल' सोनम राय
एक्ट्रेस सोनम राय अका खान बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में अपनी वापसी को तैयार है. सोनम इन दिनों एक ऐसे किरदार की तलाश में हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी से मिलता जुलता हो. सोनम अपने ड्रीम रोल के बारे में हमसे बातचीत करती हैं.
तब्बू मेरे बचपन का प्यार है, बोले विशाल भारद्वाज, 29 साल से कायम दोस्ती
'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में विशाल भारद्वाज, अली फजल और वामिका गब्बी ने फिल्म खुफिया के बारे में बात की. अपने करियर, ओटीटी प्लेटफॉर्म के बूम होने पर चर्चा की. विशाल ने अपनी खास दोस्त तब्बू को बचपन का प्यार बताया. उन्होंने बताया कि पिछले 29 सालों से उनका रिश्ता कायम है.