भोजपुरी फिल्म-म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) संग अंतरा सिंह (Antra Singh) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर जोड़ियों में से एक है. रितेश पांडे संग अंतरा सिंह की फैन्स फॉलोइंग और दर्शक भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. इन दोनों का एक भोजपुरी सॉन्ग यू-ट्यूबर पर छाया हुआ है. इस गाने को प्यार इस कदर मिला है कि अभी तक इसे यू-ट्यूब पर 5 करोड़ 81 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना भोजपुरी फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे काफी गुड लुकिंग दिखाई दे रहे हैं. इस गाने के बोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. रितेश पांडे और अंतरा सिंह का 'हाय रे झुलनिया' (Haye Re Jhulaniya) गाना उनके फैन्स फॉलोइंग द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है. और अभी तक इस गाने को यू-ट्यूब पर 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
25 नवंबर 2019 को अपलोड हुए रितेश पांडे संग अंतरा सिंह के इस वीडियो सॉन्ग को अब तक बेहद प्यार मिला है. इस गाने के बोल जे.डी बहादुर (J D Bahadur) ने लिखे हैं, तो वहीं म्यूजिक आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है. इस गाने 'हाय रे झुलनिया' को रितेश पांडे और अंतरा सिंह ने अपनी आवाज दी है.