होली है!!! वैसे तो होली में अभी थोड़ा वक्त बचा है. पर खेसाली लाल यादव का रोमांटिक सॉन्ग सुनने के बाद रंगों के त्यौहार सी फील आ गई. अच्छी बात ये है कि खेसारी लाल का म्यूजिक वीडियो भी होली पर ही फिल्माया गया है, जिसे सुनने के बाद ना बस होली खेलने का मन सा हो गया है. अभी होली नहीं खेल सकते तो क्या, मन भरकर वीडियो तो देख ही सकते हैं.
खेसारी लाल का होली सॉन्ग
यकीन मानिये अब तक आपने बहुत से भोजपुरी होली सॉन्ग सुने होंगे, लेकिन खेसारी लाल का 'गांजा पी के होली में' जैसा गाना नहीं सुना होगा. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला. एक्टर-सिंगर को शायद ही पहले कभी ऐसे रूप में देखा गया होगा. वीडियो में खेसारी लाल गांजा फूंक कर होली खेलते दिखाई दे रहे हैं.
Badhaai Do के लिए राजकुमार राव ने किया जबरदस्त ट्रॉन्सफॉर्मेशन, शेयर की फोटो
होली सॉन्ग में खेसारी लाल की को-एक्ट्रेस अनिशा पांडे हैं, जो उनके साथ जमकर डांस करती दिख रही हैं. गाने में दोनों को एक-दूसरे पर रंगों की बारिश करते देखा जा सकता है. इसके अलावा खेसारी लाल के साथ अनिशा की जोड़ी जच रही है. दोनों ने अपनी केमिस्ट्री और एक्सप्रेशन से गाने में एक जान सी डाल दी है. इसी वजह से इस सॉन्ग को इतना पसंद किया जा रहा है.
Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट
हिट हुआ सॉन्ग
खेसारी लाल और अनीषा का होली सॉन्ग 10 फरवरी को रिलीज हुआ था, जिसे 3 दिन में फैंस ने काफी अच्छा रिसपॉन्स दिया है. गाने को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो एक अच्छा साइन है. गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी द्वारा लिखे गये हैं. वहीं गाने को खुद खेसारी लाल ने गाया है. वैसे खेसारी लाल भी कमाल के हैं. गाते भी अच्छा हैं और एक्टिंग करने में भी उस्ताद हैं. काफी मल्टी टैलेंटेड हैं हमारे खेसारी जी.
होली के लिये भोजपुरी गाना मिल गया. अब आप होली की तैयारी करिये बस.