scorecardresearch
 

Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट

नागिन 6 में मनित जौरा, प्रोफेसर के किरदार में हैं, जिन्हें देख कर आपको 'मनी हाईस्ट' के प्रोफेसर की याद आना वाजिब है. वहीं महक चहल, शेष नागिन के रोल में हैं, जिसका मकसद देश को बचाना है. शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, प्रथा की भूमिका में हैं.

Advertisement
X
सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, महक चहल
सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, महक चहल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैसा रहा 'नागिन 6' का पहला एपिसोड?
  • कैसी लगी तेजस्वी प्रकाश की एक्टिंग?

Naagin 6 Reveiw: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' ऑन एयर हो गया. सुपरनैचुरल शो ऑन एयर होने से पहले ही काफी सुर्खियों में था. वहीं अब प्रसारित होने के बाद भी 'नागिन 6' की खूब बातें हो रही हैं. हालांकि, पिछले सारे सीजन से 'नागिन 6' कई मामलों में काफी अलग रहा. चलिये जानते हैं कि एकता के शो का पहला एपिसोड कैसा रहा. 

क्या है कहानी?
अगर आप हमेशा से एकता कपूर की नागिन सीरीज फॉलो करते आये हैं, तो इतना समझ लीजिये कि इस बार स्टोरी से पहले काफी अलग है. इस बार नागिन की किसी से पर्सनल दुश्मनी नहीं है. 'नागिन 6' की नागिन देश की रक्षा के लिये आई है. नागिन हिंदुस्तान को चीन की साजिशों से बचाने आ गई है. नागिन का पहला एपिसोड देख कर कहा जा सकता है कि शो की कहानी देशभक्ति से भरपूर है.

आजतक की ओर से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि- 'तुम मुझे भुला ना पाओगे' 

शो की स्टारकास्ट 
'नागिन 6' में मनित जौरा, प्रोफेसर के किरदार में हैं, जिन्हें देख कर आपको 'मनी हाईस्ट' के प्रोफेसर की याद आना वाजिब है. वहीं महक चहल, शेष नागिन के रोल में हैं, जिसका मकसद देश को बचाना है. शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, प्रथा की भूमिका में हैं. सिम्बा नागपाल युवा सैनिक, ऋषभ के किरदार में दिखें. अगर बात करें स्टार्स की एक्टिंग की, तो तेजस्वी प्रकाश, प्रथा के रोल में काफी सही लगीं. तेजस्वी के रूप में हमें थोड़ी-थोड़ी मौनी रॉय की झलक दिखी. 

Advertisement

वहीं सिंबा नागपाल युवा सैनिक के रूप में काफी हैंडसम दिखें. पहले एपिसोड में महक चहल और मनित जौरा भी अपने रोल के साथ न्याय करते दिखे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जब Udit Narayan के जन्मदिन पर Lata Mangeshkar ने सिंगर को भेंट की सोने की चेन

खास क्या है? 
शो में स्टार्स की एक्टिंग के साथ कई सीन्स के लिये VFX का अच्छा इस्तेमाल किया गया. शो में बर्फीली वादियों काफी हद तक रियल लगीं, जिन्हें टीवी पर देखना अच्छा लगा. 

क्या अजीब है?
'नागिन 6' का पहला एपिसोड देख कर आप एंटरटेन होंगे, लेकिन जो चीज अजीब लग सकती है. वो है देश की रक्षा के लिये नागिन का आना. प्रोफेसर को पता है कि प्राचीन मंदिर की शक्तियां देश को चीन चाल से बचा पायेंगी. देखना होगा कि आखिर नागिन देश को कोविड महामारी से कैसे बचा पायेगी, जो रियल लाइफ में बिल्कुल मुमकिन नहीं हैं. 

हमारी साइड से शो के पहले एपिसोड को 5 में से 3.5 नंबर. 

 

Advertisement
Advertisement