scorecardresearch
 

रेस्टोरेंट के बाहर हाथ थामे नजर आए Karan Kundrra-Tejasswi Prakash, लवबर्ड्स का शादी को लेकर है ये प्लान

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. बिग बॉस 15 से ही दोनों अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में करण और तेजस्वी को रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. जहां दोनों लव बर्डस मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आए.

Advertisement
X
रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए करण-तेजस्वी, जानिए वेलेंटाइन पर क्या है करण की प्लानिंग
रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए करण-तेजस्वी, जानिए वेलेंटाइन पर क्या है करण की प्लानिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेस्टोरेंट के बाहर करण-तेजस्वी
  • तेजस्वी की कमर पर हाथ रख दिया पोज

बिग बॉस 15 से निकलने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने में लगे हुए हैं. आए दिन कपल को साथ में देखा जाता है. हाल ही में तेजस्वी प्रकाश के नए शो नागिन 6 के प्रीमियर पर करण कुंद्रा पहुंचे थे. यहां दोनों ने पैपराजी के सामने कई पोज दिए. इस प्रीमियर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रीमियर के बाद करण, तेजस्वी को डिनर डेट पर भी लेकर गए.

तेजस्वी के क्लोज आए करण

पहले एपिसोड के प्रीमियर के बाद दोनों लव बर्डस को रेस्टोरेंट के बाहर भी स्पॉट किया गया. वायरल तस्वीरों में दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे है. करण ने अपनी लेडी लव का हाथ पकड़ा हुआ है और उनकी कमर पर हाथ रखे खड़े हैं. तस्वीरों मे करण जींस और फंकी व्हाइट शूज के साथ रेड स्वेटशर्ट पहने कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं तेजस्वी फ्लोरल ब्राउन ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों अपनी फोटोज में एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए.

Salim Khan और Lata Mangeshkar के बीच थीं ये 2 कॉमन चीजें, कहा- वो गाने में जान डाल देती थीं

वैलेंटाइन पर करण की यह है प्लानिंग

इस बीच करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग अपने पहले वैलेंटाइन डे के लिए सरप्राइज प्लान किया है. स्पॉटबॉय से बात करते हुए करण ने बताया कि वह नागिन 6 के सेट पर जाएंगे और तेजस्वी के लिए कुछ बड़ा और खास प्लान करेंगे. उन्होंने कहा, "मैंने वैलेंटाइन डे के लिए बहुत सारी प्लानिंग की थी लेकिन तेजस्वी को काम पर लौटने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने मेरी सारी प्लानिंग खराब कर दी."

Advertisement

Urfi Javed ने फ्रंट कट-आउट ड्रेस में 'Doobey' गाने पर बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- इसे कोई कपड़े उधार दे दो

शादी को लेकर करण ने कही यह बात

करण ने आगे शादी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "अब हमारे परिवार इसमें शामिल हो गए हैं. इसलिए बेहतर है कि उन पर चीजें छोड़ दी जाएं. उनको जैसा सही लगेगा वे करेंगे. जहां तक हमारी शादी की बात है, मेरा मानना है कि हमारे परिवारों ने पहले ही हमारे रिश्ते को मंजूरी दे दी है और यही सब कुछ कहता है."

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement