scorecardresearch
 

जब सुरभि को सुनने पड़े भद्दे कमेंट, को-एक्टर्स बोले- 'कम पैसे में नई लड़की लाते हैं'

सुरभि ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करके मुंबई आ गईं थीं. यहां आने के बाद वो कई बार टूटीं, परिवार के बिना रहना मुश्किल हुआ, लेकिन फिर भी वो मंजिल तक पहुंच कर रहीं. सुरभि का कहना है कि लोग एक एक्टर से बहुत कुछ उम्मीद रखते हैं, लेकिन वो हर समय एक्ट्रेस बन कर नहीं रह सकतीं.

Advertisement
X
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरभि ने बयां किया दर्द
  • फेम मिलने पर किया गया जज

सुरभि ज्योति टेलीविजन की चंद स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. सुरभि टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी समय में अच्छी पहचान बना ली है. डेली सोप के अलावा अब वो म्यूजिक वीडियो में भी आगे बढ़ रही हैं. पर आज सुरभि जिस मुकाम पर हैं. वहां तक पहुंचना उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं था. सुरभि ने संघर्ष तो किया ही. साथ ही लोगों के ढेर सारे ताने भी सुने.

जब सुरभि को मिले भद्दे कमेंट
एक्टिंग की दुनिया में नाम बनाने वाली एक्ट्रेसेस को एक नहीं, बल्कि कई सारी चीजें फेस करनी पड़ती हैं. टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी इंडस्ट्री में बहुत कुछ झेला है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सुरभि ने बताया, जब आपको आसानी से सफलता मिल जाती है, तो लोग उसे पचा नहीं पाते. ऐसे में मुझे को-स्टार्स से कमेंट मिलते थे, 'नई लड़की को ले आए हैं कम पैसों के चलते, इनके पास टैलेंट होता ही नहीं है.'

Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं हमेशा से इन सब बातों को इग्नोर करती थी, क्योंकि ये सब सुनकर मुझे गंदा लगता था. वो अपनी भड़ास निकाल रहे होते थे. अगर आप इन लोगों को इग्नोर कर दें, तो मेरी अब तक की जर्नी काफी अच्छी रही.' सुरभि को लोग बोलते गये, लेकिन वो रुकने के बजाये अपने काम पर फोकस करती रहीं. 

Advertisement

पूल में 'कच्चा बादाम' गाने पर जमकर झूमे Ritesh, ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant ने शेयर किया वीडियो

हर समय एक्टर बन कर नहीं रह सकतीं
इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुल कर बोलते हुए सुरभि ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करके मुंबई आ गईं थीं. यहां आने के बाद वो कई बार टूटीं, परिवार के बिना रहना मुश्किल हुआ, लेकिन फिर भी वो मंजिल तक पहुंच कर रहीं. सुरभि का कहना है कि लोग एक एक्टर से बहुत कुछ उम्मीद रखते हैं, लेकिन वो हर समय एक्ट्रेस बन कर नहीं रह सकतीं. 

वैसे सच ही तो कहा सुरभि ने एक्टर भी तो हमारी तरह इंसान ही हैं. उन्हें भी हमारी तरह लाइफ जीने का हक है.  

Advertisement
Advertisement