scorecardresearch
 

Film Wrap: पवन सिंह को किसने दी हार की दुआ? एक्टर्स के तामझाम से परेशान हुए अनुराग कश्यप

बुधवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव और हार गए. लेकिन अब एक वीडियो सामने आया जहां उन्हें हार जाने की बद्दुआ मिलती दिखी.

Advertisement
X
पवन सिंह, ज्योति सिंह, अनुराग कश्यप
पवन सिंह, ज्योति सिंह, अनुराग कश्यप

बुधवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव और हार गए. लेकिन अब एक वीडियो सामने आया जहां उन्हें हार जाने की बद्दुआ मिलती दिखी. पवन की हार पर पत्नी ने भी पोस्ट कर उनके हिम्मत को बढ़ाने का काम किया था. पत्नी ज्योति ने लिखा था कि अभी हारे नहीं है, अभी दृढ़-इच्छाशक्ति बाकी है. वहीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बॉक्स ऑफिस पर फेल होती बड़े बजट की फिल्मों के बारे में बात की, उन्होंने कहा भी कहा कि इसका सारा दोष एक्टर्स के हाई-मेंटेनेंस सेटअप और उनकी मांगों को देना चाहिए. 

9 साल में पत्नी से टूटा रिश्ता, तलाक के बाद एक्टर ने रचाई दूसरी शादी, बोला- मेरी बीवी हमेशा...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ का टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

नहीं खत्म हुई गोविंदा-कृष्णा की अनबन? बेटों की बर्थडे पार्टी में पूरा खानदान, नहीं दिखे मामा

कृष्णा अभिषेक ने सोमवार को अपने दोनों बेटों का 7वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. यहां पूरी फैमिली मौजूद थी. लेकिन गोविंदा नदारद थे.

'हीरो से जीरो बन जाओ' पवन सिंंह को लगी माई की दुआ, हारे चुनाव, वायरल हुआ वीड‍ियो

पावर स्टार पवन सिंह को लोकसभा चुनाव 2024 में हार मिली है. बिहार की काराकाट सीट पर वो जीत नहीं पाए.

अनुराग कश्यप बोले- फिल्म से ज्यादा स्टार्स के तामझाम पर हो रहा खर्च, शूट‍िंंग करने आए हैं पिकनिक मनाने नहीं 

Advertisement

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप हमेशा बेधड़क अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं. अब अनुराग ने बड़ी फिल्मों के, बड़े फ्लॉप बन जाने को लेकर बात की है. इन दिनों बॉलीवुड में ये डिबेट गर्म है कि फिल्मों में स्टार्स के खर्चे ही इतने होते हैं कि बजट बढ़ जाता है और फिल्में जरूरत से ज्यादा महंगी बनती हैं. 

'नीतीश सबके हैं' चुनावी नतीजों पर डायरेक्टर हंसल मेहता की चुटकी, शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता सोशल मीडिया पर बेधड़क अपना ओपिनियन रखने के लिए जाने जाते हैं. 'स्कैम 1992', 'शाहिद' और 'अलीगढ़' जैसे बेहतरीन शोज और फिल्में बना चुके हंसल मेहता, चुनावी नतीजों के माहौल का पूरा मजा लेते नजर आए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement