
कोलकाता में जिस तरह बैक टू बैक एक्ट्रेसेज की मौत के मामले सामने आ रहे हैं उसने फैंस को परेशान कर दिया है. 25 मई को एक्ट्रेस और मॉडल बिदिशा डे मजूमदार की मौत हुई थी. कोलकाता के दम दम एरिया में स्थित उनके फ्लैट में एक्ट्रेस का शव पाया गया था. 21 साल की बिदिशा डे मजूमदार की मौत ने इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया. पुलिस केस की जांच कर रही है. इस बीच बिदिशा डे मजूमदार मौत मामले में बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.
क्या बिदिशा लेस्बियन थीं?
खबरें हैं कि बिदिशा लेस्बियन थीं. उनके आकस्मिक निधन के पीछे इसे अहम वजह माना जा रहा है. जिस दिन बिदिशा की मौत हुई थी उसी दिन उन्होंने अपनी करीबी दोस्त के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में बिदिशा अपनी फीमेल मॉडल दोस्त संग नजर आ रही हैं. तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री सभी का ध्यान खींच रही है. फेसबुक पर शेयर की गई इस फोटो के साथ बिदिशा ने कैप्शन लिखा- लव यू bou.

किसे बताया था अपनी पत्नी?
आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, बिदिशा ने अपनी पोस्ट में bou लिखा है जिसका मतलब पत्नी होता है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जिस मॉडल के साथ बिदिशा ने फोटो शेयर की है. वो उनके निधन के बाद से टूट चुकी है. उसे गहरा झटका लगा है. मॉडल ने अपनी पहचान बताने से मना किया है, अपने दोस्तों को बिदिशा संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया है. बिदिशा ब्राइडल फोटोशू्ट में अपनी मॉडल दोस्त की मांग में सिंदूर भी भरती थी. बिदिशा दावा करती थी कि वो उनकी पत्नी है इसलिए ऐसा कर सकती है.
बिदिशा की मौत का मामला अभी पुलिस सुलझा ही रही है कि कोलकाता की एक और मॉडल मंजुशा नियोगी ने अपनी जान दे दी है. मंजुशा नियोगी और बिदिशा दोस्त बताए जा रहे हैं. मंजुशा की मां ने इंडिया टुडे डॉट इन से बातचीत में बताया कि बिदिशा की मौत के बाद मंजुशा डिप्रेशन में थीं. वो बिदिशा के साथ रहने की बात करती थी. वो बिदिशा के बारे में ही बात करती थी. अब पुलिस जांच में ही पता चलेगा कि किसका किससे क्या कनेक्शन था.