Haryanvi songs: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक अंजली राघव इन दिनों अपने फैंस के लिए एक के बाद एक गाने लेकर आ रही हैं. इनके इस गाने का नाम है 'लहंगे आला नाप', इस नए गाने के वीडियो को अंजली राघव और अमित चौधरी पर फिल्माया गया है, गाने पर अब तक 2 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं.
ये गाना दो दिन पहले ही रिलीज किया गया है और गाने पर महज दो दिन में 24 लाख से अधिक (2,430,278 ) व्यूज हैं. गाने में अंजली राघव ने अपनी कातिलाना अदाओं से सभी लोगों को दीवाना बना लिया है. गाने में अंजली ने हरियाणवी लिबास पहना हुआ है. गाना सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहा है.
अंजली राघव का एक हफ्ते पहले एक और गाना रिलीज हुआ था. उनके इस गाने का नाम 'बहू नाची किलकी पति' है. उनके इस गाने पर रिलीज के साथ ही कुछ ही घंटों में पांच लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. इस गाने में भी अंजलि ने देसी लुक अपनाया हुआ था.
गौरतलब है कि अंजली राघव का गाना हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के उन गानों में शुमार है जिन पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. ये गाना उन चुनिंदा गानों में से एक हैं जिन्होंने व्यूज के मामलों में रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, इस लिस्ट में सबसे आगे रेणुका पंवार का गाना 52 गज का दामन है.