बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. टेलीविजन क्वीन अनीता हसनंदानी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में हिस्सा ले रही हैं. इस शो की शूटिंग के दौरान उन्हें अपने 4 साल के बेटे आरव से दूर रहना पड़ेगा. इसके अलावा आसिफ खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ऊभरते सितारे हैं. उन्होंने मिर्जापुर, पंचायत, पाताल लोक और भूतनी जैसी फिल्म-सीरीज में काम किया है.
4 शादियां करने पर करण ने तोड़ी चुप्पी, 9 साल छोटी तेजस्वी संग अफेयर, कब बनेंगे दूल्हा?
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है. दोनों जब भी साथ आते हैं, फैंस को क्रेजी कर देते हैं.
4 साल का बेटा छोड़ काम पर निकली एक्ट्रेस, सताई चिंता, रोते हुए बोली- पति ने...
टेलीविजन क्वीन अनीता हसनंदानी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में हिस्सा ले रही हैं. इस शो की शूटिंग के दौरान उन्हें अपने 4 साल के बेटे आरव से दूर रहना पड़ेगा.
प्रोड्यूसर ने रूम में अकेले बुलाया, रोल के बदले मांगा फेवर, एक्ट्रेस बोली- उसकी नीयत...
टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह शो 'उफ्फ.. ये दिल है मुश्किल' में नजर आ रही हैं. उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है.
'मैं जिंदा हूं' अस्पताल के बेड पर 'पंचायत' के 'दामाद जी', हार्ट अटैक के बाद कैसा है हाल?
आसिफ खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ऊभरते सितारे हैं. उन्होंने मिर्जापुर, पंचायत, पाताल लोक और भूतनी जैसी फिल्म-सीरीज में काम किया है.
'इंडस्ट्री का नेपो पति', नई दुल्हन हिना खान के हसबैंड का कृष्णा ने उड़ाया मजाक, देखती रह गईं एक्ट्रेस...
'लाफ्टर शेफ 2' टीवी का मोस्ट एंटरटेनिंग शो बन चुका है. मगर इस शो को जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' रिप्लेस करने वाला है.