scorecardresearch
 

Anant Ambani Exclusive Interview: मैंने कई हेल्थ इश्यूज झेले हैं, मुश्किल वक्त में Radhika Merchant ने दिया साथ: अनंत अंबानी

अनंत अंबानी ने बताया कि राधिका ने हेल्थ केयर की जर्नी में उन्हें भरपूर सपोर्ट किया है. वो कहते हैं- मैंने हेल्थ इश्यूज को फेस किया है. मेरे इस मुश्किल समय में राधिका हमेशा पिलर की तरह मेरे साथ खड़ी रही हैं. अनंत के मुताबिक, उनके पेरेंट्स ने भी कभी महसूस नहीं कराया कि वो बीमार हैं.

Advertisement
X
राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी-नीता अंबानी
राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी-नीता अंबानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का ग्रैंड सेल‍िब्रेशन बस शुरू होने वाला है. 1-3 मार्च को गुजरात जामनगर में उनका प्री-वेडिंग बैश होगा. फंक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट की तारीफ की.

राधिका के लिए क्या बोले अनंत?

अनंत अंबानी कहते हैं- राधिका को पाकर मैं लकी हूं. वो मेरी सपनों की रानी हैं. बचपन में मैंने सोचा था मैं कभी शादी नहीं करूंगा, क्योंकि मैं हमेशा जानवरों की देखभाल के प्रति समर्पित रहा था. लेकिन जब मैं राधिका से मिला, मैंने पाया वो मेरी तरह ही हैं. उनमें जानवरों के प्रति उदारता और पालन-पोषण की भावना है.

मालूम हो, अनंत को बचपन से हेल्थ इश्यूज का सामना करना पड़ा है. उन्हें ओबेसिटी है. नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनंत को अस्थमा की वजह से वजन घटाने में काफी मुश्किल हुई. उनकी वेट लॉस और हेल्थ जर्नी आसान नहीं रही. लेकिन परिवार के सपोर्ट की बदौलत वो इन चुनौतियों से डटकर लड़ पाएं.

अनंत अंबानी

अनंत ने बताया कि राधिका ने हेल्थ केयर की जर्नी में उन्हें भरपूर सपोर्ट किया है. वो कहते हैं- मैंने हेल्थ इश्यूज को फेस किया है. मेरे इस मुश्किल समय में राधिका हमेशा पिलर की तरह मेरे साथ खड़ी रही हैं. 

Advertisement

परिवार ने हमेशा किया सपोर्ट, बोले अनंत

अनंत अंबानी के मुताबिक, राधिका ने उन्हें हमेशा ताकत दी. उनके पेरेंट्स ने भी कभी महसूस नहीं कराया कि वो बीमार हैं. अनंत ने बताया परिवार के सपोर्ट की वजह से वो हेल्थ इश्यूज से लड़ने में कामयाब रहे हैं. फिर बाद में राधिका के आने से उन्हें हिम्मत मिली. उन्होंने कहा- वो मुझे कहते हैं हिम्मत मत हारो, हमेशा लड़ते रहो. लोग तुमसे ज्यादा दर्द में हैं. इसलिए मैं भगवान का हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं. मैंने कभी दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं दिया है. गॉसिप करना लोगों का काम है, लेकिन मेरे लिए मेरा परिवार और उनका सपोर्ट सबसे अहम है.

अनंत अंबानी

रॉयल होगा प्री-वेडिंग बैश

बहुत जल्द अनंत और राधिका को फैंस दूल्हा-दुल्हन बने देखेंगे. दोनों का प्री-वेडिंग बैश जामनगर में होने वाला है. तीन दिनों तक चलने वाले फंक्शन में देश-विदेश के हाई प्रोफाइल गेस्ट आएंगे. ग्लोबल लीडर्स और फिल्मी सितारे शादी के फंक्शन की शान बढ़ाएंगे. सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, बिल गेट्स समेत 1000 मेहमान प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा होंगे. रिहाना, अरिजीत सिंह और दिलजीत दोसांझ परफॉर्म करेंगे. कपल की पिछले साल जनवरी में मुंबई स्थित अंबानी रेजिडेंस में सगाई हुई थी. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement