scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

'देसी क्वीन' लुक में सपना चौधरी, दिल हारे फैन्स, बोले- सुपर से भी ऊपर हो तुम

सपना चौधरी (Photo: Instagram @itssapnachoudhary)
  • 1/8

सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में सपना ने खुद का लेटेस्ट फोटोशूट करवाया, जिसमें वो हैवी वर्क स्वरोस्की शरारा, शॉर्ट कुर्ते में नजर आईं. 

सपना चौधरी (Photo: Instagram @itssapnachoudhary)
  • 2/8

सपना चौधरी, हरियाणा की आन, बान और शान हैं. जब भी इनका कोई गाना रिलीज होता है, आते के साथ ही गर्दा उड़ा देता है. 

सपना चौधरी (Photo: Instagram @itssapnachoudhary)
  • 3/8

अक्सर ही सपना, स्टेज शोज करती दिखती हैं. शादी हो या फिर फंक्शन, सपना को लोग बुलाते हैं और वो जोरदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल भी जीतती हैं. 

Advertisement
सपना चौधरी (Photo: Instagram @itssapnachoudhary)
  • 4/8

सोशल मीडिया पर भी सपना काफी एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में सपना ने जो तस्वीरें खुद की शेयर कीं, उनमें डांसर का 'देसी क्वीन' लुक देखने को मिला. 

सपना चौधरी (Photo: Instagram @itssapnachoudhary)
  • 5/8

सपना ने एक डिजाइनर द्वारा तैयार किया स्वरोस्की शरारा कुर्ता पहना था. हल्के ग्रे-ब्राउन कलर के इस शरारे पर काफी हैवी वर्क हुआ था जो कि सारा का सारा हैंड वर्क था. 

सपना चौधरी (Photo: Instagram @itssapnachoudhary)
  • 6/8

दुपट्टे पर काफी मिनिमल काम हुआ था. न्यूड मेकअप, ओपन हेयर और नो जूलरी लुक में सपना बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. हां, बस उन्होंने कानों में ईयररिंग्स पहने हुए थे. 

सपना चौधरी (Photo: Instagram @itssapnachoudhary)
  • 7/8

सपना ने घूंघट लिया हुआ था. फोटो शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा- घूंघट में चांद. इसी के साथ चांद इमोजी भी उन्होंने बनाई. 

सपना चौधरी (Photo: Instagram @itssapnachoudhary)
  • 8/8

फैन्स भी सपना की फोटो देख दिल हार रहे हैं. एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा- सुंदरी हो तुम. एक और फैन ने लिखा- सुपर से भी ऊपर हो आप. 

Advertisement
Advertisement