पॉपुलर सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की जानी मानी एक्ट्रेस सोफी टर्नर पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने सिंगर जो जोनस (Joe Jonas) के साथ अपने तलाक के बारे में बात की है. इसके अलावा उन्होंने प्रियंका चौपड़ा, निक जोनस और जोनस फैमिली के साथ अपने रिश्तों के बारे में भी खुलकर बताया. सोफी का कहना है कि जो संग अपनी शादी के दौरान उन्हें इस बात से नफरत थी कि उन्हें और बाकी दो जोनस ब्रदर्स निक और केविन की पत्नियों को, सिर्फ पॉपुलर सिंगर की पत्नियां बुलाया जाता था.
सोफी को इस बात से थी नफरत
ब्रिटिश वोग से बात करते हुए सोफी टर्नर ने कहा, 'तीनों भाइयों और उनकी पत्नियों पर काफी ध्यान दिया जाता था. हमें हमेशा उनकी पत्नियां कहा जाता था और मुझे इस बात से बेहद नफरत थी. यह प्लस वन वाली फीलिंग थी'. हालांकि सोफी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके एक्स हसबैंड जो जोनस ने उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं करवाया. इसका उनसे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने किसी भी तरह मुझे ऐसा महसूस नहीं करवाया था. ये बस इतना था कि हमें (सोफी, प्रियंका और केविन की पत्नी डेनिएल जोनस) को बैंड के साथ चलने वाले ग्रुप की तरह देखा जाता था.
सोफी टर्नर अक्सर प्रियंका चोपड़ा और डेनिएल जोनस के साथ जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में शामिल हुआ करती थीं. फैंस उन्हें जे-सिस्टर्स कहकर बुलाया करते थे. जोनस ब्रदर्स के गाने 'सकर' के म्यूजिक वीडियो में भी सोफी, प्रियंका और डेनिएल ने काम किया था.
एक्स हसबैंड की एक्स गर्लफ्रेंड ने दिया सहारा
सोफी टर्नर और जो जोनस के रास्ते सितम्बर 2023 में जुदा हो गए थे. अलग होने का ऐलान करने के बाद सोफी टर्नर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वो पार्टी एन्जॉय करती दिखीं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खराब और गैर जिम्मेदार मां बताया था. यूजर्स का कहना था कि सोफी अपनी बेटियों को अकेला छोड़कर पार्टी कर रही हैं.
इस इंटरव्यू में तलाक को लेकर बात करते हुए सोफी टर्नर ने कहा कि वो उनकी जिंदगी का काफी मुश्किल वक्त था. उस मुश्किल दौर ने जो जोनस की एक्स गर्लफ्रेंड और सिंगर टेलर स्विफ्ट सोफी के लिए 'हीरो' साबित हुईं. सोफी टर्नर ने कहा, 'टेलर मेरे लिए इस साल हीरो रही हैं. मैं उनसे ज्यादा आभारी किसी की नहीं हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे और मेरे बच्चों को अपनाया, हमें अपने घर में जगह दी और हमारा ख्याल भी रखा.'
4 साल चली जो-सोफी की शादी
सोफी टर्नर और जो जोनस के रिश्ते की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. दोनों को एमटीवी यूरोप अवॉर्ड्स में Kiss करते देखा गया था. इसके बाद जनवरी 2017 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया था. मई 2019 में दोनों ने लास वेगस के एक चैपल में शादी कर ली थी. इसके बाद जुलाई 2019 में दोनों ने पेरिस में रॉयल वेडिंग की. जुलाई 2020 में कपल की पहली बेटी का जन्म हुआ था. जुलाई 2022 में उन्होंने दूसरी बेटी का स्वागत किया. सितंबर 2023 में जो जोनस ने कोर्ट में सोफी से तलाक की अर्जी डाली थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है. दोनों के बीच बेटियों की कस्टडी को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसे अंत में सुलझा लिया गया.