scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्टर क्र‍िस्टोफर ली के निधन पर बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'हैमर हॉरर फिल्म्स' की फिल्मों में 'काउंट ड्रैकुला' की भूमिका निभाने के लिए मशहूर हॉलीवुड एक्टर क्रिस्टोफर ली का निधन हो गया.

Advertisement
X
Christopher lee
Christopher lee

फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'हैमर हॉरर फिल्म्स' की फिल्मों में 'काउंट ड्रैकुला' की भूमिका निभाने के लिए मशहूर हॉलीवुड एक्टर क्रिस्टोफर ली का निधन हो गया.

वह 93 वर्ष के थे. क्रिस्टोफर के निधन की जानकारी उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने दी. क्रिस्टोफर ने अंतिम सांस रविवार को चेल्सी एंड वेस्टमिस्टर हॉस्पिटल में ली.

एक वेबसाइट के मुताबिक, वह पिछले तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे. उनकी सांस संबंधी तकलीफ का इलाज चल रहा था और उससे पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनका 93वां जन्मदिन भी अस्पताल में ही बीता. क्रिस्टोफर की पत्नी लेडी ली ने पहले अपने परिजनों को उनके निधन की सूचना दी और उसके बाद सार्वजनिक रूप से निधन की घोषणा की गई. दोनों पिछले 50 सालों से अधिक समय से वैवाहिक बंधन में बंधे हुए थे.

क्रिस्टोफर का करियर 1940 के दशक में शुरू हुआ, लेकिन 'ड्रैकुला हेज राइजन फ्रॉम द ग्रेव' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

Advertisement

उनकी यादगार भूमिकाओं में 'द विकर मैन' (1973) की लॉर्ड सुम्मेरिसले और 'द मैन विद द गोल्डन गन' (1974) के स्कारमंगा जैसे रोल शामिल हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement