scorecardresearch
 

रैपर Drake ने RCB के नाम लगाया 6 करोड़ का सट्टा, क्या जीतेंगे किंग कोहली या होंगे 'श्राप' का शिकार?

'कीकी डू यू लव मी' सॉन्ग के सिंगर ड्रेक दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनके ऊपर भी आईपीएल 2025 का नशा चढ़ गया है. ड्रेक ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने आरसीबी का सपोर्ट किया.

Advertisement
X
रैपर ड्रेक (फोटो- रॉयटर्स), आरसीबी के प्लेयर विराट कोहली
रैपर ड्रेक (फोटो- रॉयटर्स), आरसीबी के प्लेयर विराट कोहली

हॉलीवुड के पॉपुलर रैपर ड्रेक (Drake) ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मैच से पहले मेगा सट्टा लगाया है. 3 जून की शाम, गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आखिरी मुकाबला होने वाला है. देशभर में इसी मैच के चर्चे हो रहे हैं. फैंस के बीच मैच को लेकर उत्साह है. अब लगता है कि इसका असर विदेशों तक हो चुका है.

Advertisement

'कीकी डू यू लव मी' सॉन्ग के सिंगर ड्रेक दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनके ऊपर भी आईपीएल 2025 का नशा चढ़ गया है. ड्रेक ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने आरसीबी का सपोर्ट किया. फोटो में देखा जा सकता है कि ड्रेक ने किंग कोहली की टीम पर लगभग 750,000 डॉलर यानी 6 करोड़ 43 लाख रुपये का सट्टा लगाया है. इसमें उन्हें फायदा मिलने के चांस नजर भी आ रहे हैं. अपनी पोस्ट के कैप्शन में ड्रेक ने RCB के फैंस की फेमस लाइन 'ई साला कप नामदे' लिखा, जिसका मतलब है- इस साल कप हमारा होगा. वहीं पंजाबी रैपर करण औजला ने पंजाब किंग्स पर 500,000 डॉलर यानी लगभग 4 करोड़ 29 लाख रुपये  का सट्टा लगाया है. 

करण औजला की इंस्टा स्टोरी

ड्रेक के श्राप का शिकार होगी टीम?

Advertisement

ये पहली बार नहीं है जब ड्रेक ने किसी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट या प्लेयर पर पैसे लगाए हों. इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि रैपर ड्रेक जिस भी हाई प्रोफाइल एथलीट या टीम के नाम पर सट्टा लगाते हैं, वो हारती है. बीते कुछ सालों में इसे 'ड्रेक कर्स' यानी ड्रेक के श्राप का नाम दिया गया है. 'ड्रेक कर्स' की शुरुआत सोशल मीडिया पर मजाक के तौर पर हुई थी. हालांकि जल्द ही ये पॉपुलर हो गया है, क्योंकि सेरिना विलियम्स से लेकर कॉनर मक्ग्रेगर तक और PSG की टीम से लेकर टोरोंटो रैप्टर्स तक, ड्रेक के साथ फोटो और वीडियो में नजर आने के बाद अचानक से हार गईं. भले ही ड्रेक इन खिलाड़ियों और टीमों के साथ सेल्फी में दिखे हों, मीट-एंड ग्रीट में, या फिर सिर्फ उनकी जर्सी पहने हों, लेकिन लोगों की हार का पैटर्न सही में परेशान करने वाला है.

हाल ही में ये श्राप थोड़ा और बढ़ गया है. ड्रेक बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स के दौरान पब्लिक में सट्टेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस और सट्टेबाज उनके लगाए पैसों के परिणाम पर ध्यान देते हैं. कई मामलों में, जैसे यूएफसी फाइट और बड़े फुटबॉल मैचों में, जिसपर भी ड्रेक ने पैसे लगाए हैं वो टीम या खिलाड़ी हारा है. इसी वजह से इस श्राप की बात को ज्यादा हवा मिली. हालांकि, ये भी माना जा सकता है कि ये 'श्राप' महज एक इत्तेफाक है. हालांकि स्पोर्ट्स की दुनिया में कहानी पर खास ध्यान दिया जाता है. भले ही ये बात सच हो या फिर अंधविश्वास लेकिन 'ड्रेक कर्स' अब एक कल्चरल फिनोमेना बन चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement