
प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हॉलीवुड की कॉमेडियन और एक्ट्रेस Rosie O'Donnell ने हाल ही में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से पब्लिक में माफी मांगी थी. रोजी ने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि कैसे प्रियंका से मिलने पर वह उन्हें पहचान नहीं पाई थीं और दोनों के बीच अजीब बातचीत हुई थी. अब Rosie O'Donnell की इस माफी पर प्रियंका का रिएक्शन आया है.
प्रियंका ने दिया रिएक्शन
Rosie O'Donnell ने अपने माफी वाले वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को 'कोई चोपड़ा' और 'निक की चोपड़ा पत्नी' कहकर बुलाया था. अपनी प्राइवेट बातचीत के बारे में रोजी का यूं बात करना प्रियंका चोपड़ा को खास पसंद नहीं आया है. प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस बारे में लिखा, 'सभी को हाय. मेरे कुछ विवार. मैंने खुद को कभी इतनी गंभीरता से नहीं लिया कि मैं ये सोचूं कि सभी जानते होंगे मैं कौन हूं या क्या काम करती हूं. लेकिन अगर आप पब्लिक में मुझसे माफी मांगना चाहते थे, वो भी एक प्राइवेट और ऑक्वर्ड बातचीत को लेकर, तो शायद अच्छा होता कि आप कम से कम मेरा नाम गूगल कर लेते या फिर सीधे मुझसे बात करते.'

Priyanka Chopra ने दी बेटी की नर्सरी की झलक, Nick Jonas संग शेयर की फोटोज
प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, 'हम सभी को अपने अलग व्यक्तित्व के लिए इज्जत मिलनी चाहिए और 'कोई' या 'बीवी' नहीं कहा जाना चाहिए. खासकर एक ईमानदारी भरी माफी में. अगर आप हमारे बीच के मतभेदों को सही से इज्जत करना सीखेंगे तो जिस दुनिया में हम अपने बच्चों को बड़ा कर रहे हैं, वो और बेहतर बन जाएगी.'
एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि सभी चोपड़ा, दीपिका चोपड़ा के रिश्तेदार नहीं होते हैं. उन्होंने लिखा, 'जैसा मैंने पहले कहा है, सभी चोपड़ा महान से जुड़े नहीं हैं, ठीक वैसे ही जैसे सभी स्मिथ लेजेंडरी विल स्मिथ के रिश्तेदार नहीं है.' बता दें कि दीपक चोपड़ा जाने माने अमेरिका बेस्ड राइटर हैं.
Ukraine-Russia Crisis: Cardi B ने किया ट्वीट- ...जान से हाथ धो बैठूंगी
रोजी ने मांगी थी माफी
Rosie O'Donnell की बात करें तो उन्होंने टिक टॉक पर वीडियो शेयर कर प्रियंका और निक से अपनी मुलाकात के बारे में बताया था. उन्होंने वीडियो में कहा था, 'मैंने अपने बेटा और उसकी गर्लफ्रेंड टेरीसा को शर्मिंदा किया है. मैलबू में निक जोनस और उनकी पत्नी कोई प्रियंका बैठे थे. जो मुझे हमेशा लगता था कि दीपक चोपड़ा की बेटी हैं. तो मैंने उन्हें कहा मैं आपके पिता को जानती हूं. इसके बाद मैंने उन्हें कहा कि दीपक आपके पिता है ना. उन्होंने कहा नहीं और मुझे इतनी शर्मिंदगी हुई.'