scorecardresearch
 

...जब पार्टी में खो गई पेरिस हिल्टन की 13 करोड़ की अंगूठी

सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने यहां एक क्लब में डांस करते समय अपनी 20 लाख डॉलर (तकरीबन 13 करोड़ रुपये) की सगाई की अंगूठी खो दी.

Advertisement
X
पेरिस हिल्टन
पेरिस हिल्टन

सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने यहां एक क्लब में डांस करते समय अपनी 20 लाख डॉलर (तकरीबन 13 करोड़ रुपये) की सगाई की अंगूठी खो दी. हालांकि, बाद में उनके मंगेतर ने उनकी अंगूठी को ढूंढ निकाला.

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया, पेरिस हाथ हिलाकर नाच रही थीं और अगले ही मिनट उनकी बड़ी-सी अंगूठी गिर गई. वह बेहद घबरा गईं क्योंकि क्लब पूरी तरह भरा था और वहां बेहद अंधेरा था. उनके मंगेतर ने नाइट क्लब के वीआईपी सेक्शन में अंगूठी की तलाश की. आखिरकार एक आइस बकेट में उन्हें अंगूठी मिल गई.

4 साल छोटे बॉयफ्रेंड से पेरिस हिल्टन ने की सगाई

अंगूठी ढूंढे जाने के दौरान हिल्टन की आंखों से आंसू बह रहे थे, और वह नर्वस थीं. पेरिस ने बाद में इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे जीवन के सबसे डरावने क्षणों में से एक बताया. उन्होंने कहा, अंगूठी बहुत भारी और बड़ी थी और जब मैं डांस कर रही थी तो यह मेरी उंगली से निकलकर कर एक आइस बकेट में जा गिरी. भगवान का शुक्र है कि किसी और को यह अंगूठी मिलने से पहले मेरे मंगेतर को यह मिल गई. मैं भाग्यशाली हूं. भगवान की शुक्रगुजार हूं, मेरे कर्म अच्छे हैं. 

Advertisement

बता दें बिजनेसवुमन और रियलिटी स्टार पेरिस हिल्टन ने चाल साल छोटे बॉयफ्रेंड एक्टर-मॉडल क्रिस जिल्का से सगाई की थी. हॉलीवुड का जाना माना नाम पेरिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी थी. अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए पेरिस ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने प्यार, अपने दोस्त और अपने सोलमेट के साथ सगाई कर रही हूं. मेरे लिए हर हाल में परफेक्ट. बहुत ज्यादा वफादार, दयालु और समर्पित. मुझे दुनिया की सबसे लकी लड़की होने जैसा फील हो रहा है. तुमने मेरा सपना पूरा कर दिया.

Advertisement
Advertisement