
Oscars 2024 Nominations: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 के नॉमिनेशन्स का ऐलान हो चुका है. कई बड़ी फिल्मों जैसे अमेरिकन फिक्शन, एनाटॉमी ऑफ अ फॉल, बार्बी, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, माइस्ट्रो, ओपनहाइमर, पूअर थिंग्स को अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. इस बार 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन के साथ डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनहाइमर' लीड में है. इसके बीच 11 नॉमिनेशन के साथ एमा स्टोन की 'पूअर थिंग्स' है. लेकिन इस सबके बीच एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने हलचल मचा दी है.
किस बारे में है डॉक्यूमेंट्री फिल्म?
ऑस्कर अवॉर्ड्स में 23 कैटेगरी में अलग-अलग फिल्मों को नॉमिनेशन मिलता है. इसी में से एक है डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म. इस साल दिल्ली बेस्ड कनेडियन डायरेक्टर निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री 'टू किल अ टाइगर' ने इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाया है. फिल्म की कहानी झारखंड के एक छोटे से गांव में स्थित है. इसमें गांव में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची को दिखाया गया है, जो दर्दनाक गैंग रेप की पीड़िता है. फिल्म में बच्ची और उसके गरीब पिता, न्याय के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं.

डॉक्यूमेंट्री की दुनियाभर में हुई सराहना
फिल्म की सराहना इसकी बोल्ड अप्रोच के साथ मुश्किल मामले को उजागर करने और जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी. पिछले साल इसे नॉर्थ अमेरिका में रिलीज भी किया गया था. ब्रिटिश-इंडियन एक्टर देव पटेल, मिंडी केलिंग, रूपी कौर जैसे सितारों ने फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनकर इसे सपोर्ट किया है. टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल में जूरी ने इस फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, 'प्यार करना आसान नहीं है. डायरेक्टर निशा पाहुजा की टू किल अ टाइगर में एक पिता अपनी बेटी की रक्षा करता है और साथ में वो एक गांव, एक देश और शायद पूरी दुनिया को बदल सकते हैं.'
साल 2022 में बनी इस फिल्म का 10 सितंबर 2022 को प्रीमियर टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. वहीं अमेरिका में इसका प्रीमियर लाइटहाउस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जून 2023 में हुआ. TIFF की सालभर की टॉप 10 फिल्मों में 'टू किल अ टाइगर' का नाम था. तब से अभी तक इसे 21 अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ कनाडा, कनाडा स्क्रीन अवॉर्ड्स सही अन्य इसे मिले हैं. वहीं अब ये आईडीए डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड्स और ऑस्कर्स 2024 के लिए ये नॉमिनेटेड है.
इस दिन आएंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स
'टू किल अ टाइगर' फिल्म का मुकाबला ऑस्कर्स 2024 में डॉक्यूमेंट्री बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसीडेंट, द एटर्नल मेमोरी, फोर डॉटर्स और 20 डेज इन मारियुपोल से होगा. 10 मार्च 2024 को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोल्बी थिएटर में किया जाएगा. इसे होस्ट जिम्मी किमल हैं.