हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने कहा है कि वह अभिनेता ब्रेडले कूपर और क्रिश्चियन बेल को किस करने से पहले टूथब्रश करेंगी. अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ ने मशहूर शो होस्ट जिम्मी फैलन के सामने लॉरेंस की सांस की बदबू का जिक्र किया था और कहा था कि 'हंगर गेम्स : मॉकिंगजे-पार्ट 1' फिल्म में लहसुन की बदबू की वजह से लॉरेंस को चूमने में दिक्कत हुई थी. जब लॉरेंस का हुआ वॉर्डरोब मालफंक्शन
लॉरेंस से जब वेबसाइट 'एक्सेसहॉलीवुड डॉट कॉम' ने पूछा कि फिल्म के इंटीमेट सीन की शूटिंद से पहले उन्होंने बदबूदार खाना क्यों खाया तो उन्होंने कहा, 'मुझे यह याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैंने लियाम को नाराज कर दिया, इसने हर जगह सुर्खियां पैदा कर दी हैं. वह कहां है?'
24 साल की लॉरेंस ने बदबूदार सांस के बारे में कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था. लॉरेंस ने कहा कि कुछ ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें किस देने से पहले वह ब्रश करेंगी, लेकिन लियाम और जॉश हचरसन उनमें शामिल नहीं हैं. लॉरेंस ने कहा, 'मैं क्रिश्चियन बेल या किसी अन्य असल स्टार को चुबंन देते समय ऐसा करती, जॉश और लियाम जैसों के लिए नहीं. हां, मैं क्रिश्चियन बेल, ब्रेडले कूपर के लिए ब्रश करूंगी. मैं सांस में ताजगी लाने के लिए मिंट भी चबाऊंगी.'
(इनपुट: IANS)