मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज एक कार दुर्घटना में बाल बाल बचीं. अमेरिका के कैलिफोर्निया के मेलिबू इलाके में उनकी कार में एक शराबी ने अपनी गाड़ी भिड़ा दी. दुर्घटना के वक्त जनेफिर अपने बच्चों और एक्ट्रेस लियाह रेमिनी के साथ सफर कर रही थीं.
हॉलीवुड की खबरें देने वाली एक साइट के मुताबिक जेनिफर लोपेज सहेली रेमिनी की कार चला रही थीं. इसमें उनके दो बच्चे भी बैठे हुए थे. एक रेड लाइट पर उन्होंने कार रोकी. तभी एक पिकअप वैन ने आकर उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ड्राइवर भाग गया. जेनिफर ने बाद में सोशल मीडिया पर लिखा, किसी मूर्ख शराबी ने हमें टक्कर मार दी. ईश्वर का शुक्र है कि हम सब सही सलामत हैं.
जेनिफर ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जल्द ही उस शराबी ड्राइवर को दबोच लिया और जेल भेज दिया.