scorecardresearch
 

जेनिफर लोपेज को अब भी है प्यार पर भरोसा

पॉप कलाकार जेनिफर लोपेज को तीन विवाह असफल होने के बावजूद प्यार पर भरोसा है.

Advertisement
X
जेनिफर लोपेज
जेनिफर लोपेज

पॉप कलाकार जेनिफर लोपेज को तीन विवाह असफल होने के बावजूद प्यार पर भरोसा है.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि 43 वर्षीय गायिका अभिनेत्री इन दिनों 25 वर्षीय कोरियोग्राफर कैस्पर स्मार्ट के साथ प्रेम की पींगे बढ़ा रही हैं.

पूर्व में लोपेज का तीन बार तलाक हो चुका है लेकिन उनका कहना है कि अच्छी भावना से थोड़े कड़वे अनुभव लेने के लिए यह महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, ‘अपने बुरे अनुभवों की वजह से आप पूरी दुनिया को एक ही रंग में नहीं देख सकते. मैं तो यही कहूंगी कि मुझे प्यार पर अब भी भरोसा है.’

Advertisement
Advertisement