scorecardresearch
 

Khloe Kardashian ने माना कराई नोज सर्जरी, बोटॉक्स कराने पर हुआ ऐसा हाल

रियलिटी शो कीपिंग अप विद कर्दाशियां के री-यूनियन के दौरान Khloe Kardashian ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर किया खुलासा, बताया किन बातों से हुई थीं निराश.

Advertisement
X
Khloe Kardashian
Khloe Kardashian
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोगों की आलोचनाओं का khloe ने किया सामना
  • नोज जॉब करवा चुकीं एक्ट्रेस

मॉडल और टीवी स्टार Khloe Kardashian ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अपनी बॉडी के कुछ हिस्सों को लेकर असहजता महसूस होती है. रियलिटी शो कीपिंग अप विद कर्दाशियां के दौरान उन्होंने यह बताया कि शो से पहले वे बेहद ही कॉंफिडेंट और बॉडी को लेकर काफी सहज महसूस करती थीं, लेकिन अपनी बहनों किम और कोर्टनी कर्दाशियां को मिलते ज्यादा प्यार और अटेंशन को देखकर उन्हें हमेशा उनसे पीछे होने की फीलिंग आती है. 

इंटरव्यू में दौरान किया खुलासा 
इसी के साथ ही अपनी बॉडी को लेकर काफी आलोचनाएं सुनकर वे अपने ऊपर शक करने लगीं और खुद को अच्छे बनाने के लिए अपनी बॉडी पर और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करने का फैसला लिया. 

E Online के रिपोर्ट के मुताबिक Khloe ने बताया कि कैसे शो से पहले वे बेहद कॉंफिडेंट और सहज महसूस करती थीं, लेकिन लोगों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें भद्दा बुलाना शुरू कर दिया था और तभी से ही उन्होंने यह फैसला किया की वे अपनी बॉडी पर और ज्यादा मेहनत करेंगी. क्योंकि वे ये सोचने लगी थीं कि लोग उनके बारे में इस तरह से सोचते हैं. उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया कि वे काफी इनसेक्योर महसूस करने लगी थीं क्योंकि सारे लोग उन्हें इसी बारे में बताते थे और यही वजह है की वे तरह-तरह की प्लास्टिक सर्जरी से गुजरीं.

Advertisement

क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "मेरे लिए, लोग हमेशा कहते हैं कि 'इसे देखो इसने अपने चेहरे पर तीसरा फेस ट्रांसप्लांट करवा लिया है' लेकिन मैं सच बता दूं मैंने सिर्फ एक नोज जॉब करवाया है" अपने कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में खुद तक रखने और उसे पब्लिक में न लाने पर Khloe ने आगे कहा, "सभी इन बातों पर काफी निराश हो जाते हैं लेकिन मैं इस बारे में इसलिए कोई बात नहीं करती क्योंकि कभी किसी ने मुझसे इस बारे में पूछा ही नहीं" आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने बोटॉक्स करवाने की कोशिश की थी, लेकिन यह उनपर भारी पड़ गया और उन्हें सूट नहीं किया. 

टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम

अंत में वे बस ये ही चाहती हैं कि लोग स्वस्थ रहे और वे नहीं चाहतीं की लोगों को किसी साइज में फिट होना पड़े वे जैसे हैं लोग उन्हें वैसे ही अपनाए उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ लोगों को स्वस्थ देखना चाहती हूं."

 

Advertisement
Advertisement