Met Gala 2021 का आयोजन सोमवार को किया गया था. सालभर में होने वाले इस सबसे बड़े इवेंट में हॉलीवुड के बड़े से बड़े और फेमस स्टार्स शामिल होते हैं. इस बार भी Met Gala में स्टार्स का जमावड़ा दिखा, साथ ही सभी के आउटफिट्स के चर्चे खूब हुए. किम कर्दाशियां से लेकर जेनिफर लोपेज, बेन एफ्लेक, टिमथी शैलेमे, डैन लेवी, Shang Chi एक्टर Simu Liu संग अन्य सितारे पहुंचे थे.
कैसा था Met Gala 2021 का मेन्यू?
इस इवेंट में अमेरिकन एक्ट्रेस Keke Palmer भी मौजूद थीं. Met Gala 2021 में Keke Palmer बेहद खूबसूरत गाउन पहने नजर आईं. साथ ही उन्होंने इस शानदार इवेंट में आने वाले मेहमानों के इंटरव्यू ही लिये. Met Gala के दौरान Keke फैंस के साथ ट्विटर पर बात भी कर रही थीं. ऐसे में एक फैन ने उन्हें Met Gala 2021 का मेन्यू दिखाने के लिए कहा.
— Keke Palmer (@KekePalmer) September 14, 2021
फैन की बात मानते हुए Keke Palmer ने Met Gala 2021 से अपनी खाने की प्लेट को शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'इसलिए कोई आपको खाने का फोटो नहीं दिखाता है. मैं बस खेल रही हूं.' इस पोस्ट को Keke ने कैप्शन दिया, 'ये है मेन्यू.'
The menu chile https://t.co/AHFPEy9u75 pic.twitter.com/yrXMJYVBBt
— Keke Palmer (@KekePalmer) September 14, 2021
MET Gala 2021: पिंक ब्रालेट-स्कर्ट में मैडोना की बेटी का जलवा, फ्लॉन्ट किए आर्मपिट हेयर
Keke की प्लेट में रखे खाने की बात करें तो इसमें खीरे के टुकड़े, ब्रॉकली, कॉर्न, टमाटर और किनुआ के दलिया जैसा कुछ नजर आ रहा है. जाहिर सी बात है कि Keke Palmer के फैंस को यह मेन्यू देखकर काफी झटका लगा है. उनके कमेंट सेक्शन में रिएक्शन की बाढ़-सी आ गई है.
Keke के पोस्ट पर फैंस ने दिया रिएक्शन
एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये अजीब सी चीज क्या है?' दूसरे ने लिखा, 'क्या यह फेफड़े का आधा टुकड़ा सर्व कर रहे हैं?' वहीं एक और ने लिखा, 'अगर मैंने 30 हजार रूपये दिए होते और मुझे यह खाना मिलता तो मैं रिफंड की मांग करता.' एक अन्य ने लिखा, 'यह दुखद है, मैं अपनी मां से कहूंगा उनके लिए कुछ अच्छा पकाएं.' एक और ने Keke को सलाह देते हुए लिखा, 'आप इसके बाद मैकडॉनल्ड्स जाकर कुछ खा लीजिए.'
not this rabbit food!!!!
— Daniel Preda (@MisterPreda) September 14, 2021
Basically pic.twitter.com/1g5GvsWaU2
— Baby🧸🤎 (@_AfricanButter) September 14, 2021
Not even a healthy one at that pic.twitter.com/DzWq2pKOQz
— Sukuna’s Finger Strip Hut (@yamsnmac) September 14, 2021
not them serving half a lung pic.twitter.com/vxefPTImU1
— T_theestallion (@tvrisq) September 14, 2021
I’m trying to figure out what this is pic.twitter.com/2CRF6HI066
— ⁷ (@beyxbts2) September 14, 2021
Not me thinking the plate was a tortilla 😭😂 pic.twitter.com/CNajSEdy0u
— Nate Monroe (@imnatemonroe) September 14, 2021
They feeding y’all like it’s Fyre Festival🥴
— Bella Santana (@Bella_SantanaLA) September 14, 2021
Maybe being poor ain’t too bad afterall pic.twitter.com/1gJtKAm6AC
— ᴄʜʟᴏᴇ x ʜᴀʟʟᴇ sᴜᴘʀᴇᴍᴀᴄʏ (@JackSpareHo) September 14, 2021
it was a sustainable plant based menu, ain’t no steaks or shrimp😭
— christine thee abolitionist (@itsschriss_) September 14, 2021
KEKE GO TO MCDONALDS AFTER THIS
— jasmine 💌 (@cedpattinson) September 14, 2021
Met Gala 2021 के बीच ट्विटर पर छाए रणवीर सिंह, यूजर्स बोले- हॉलीवुड उनके सामने कुछ नहीं
बता दें कि Met Gala हॉलीवुड का सबसे बड़ा इवेंट है. इसका आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के द मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होता है. इसमें धरती और उसके जीवों को ध्यान में रखते हुए प्लांट बेस्ट खाना मेहमानों को सर्व किया जाता है. जिसका मतलब है कि Met Gala में सबकुछ वेजीटेरियन होता है और किसी भी तरह का मीट और अन्य नॉन वेज चीज सर्व नहीं होतीं.