हॉलीवुड में भले ही रिश्तों की उम्र बहुत कम होती है लेकिन अकेलापन बड़े सितारों को भी सताता है. हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका जेनिफर लोपेज को अपने जुड़वा बच्चों-मैक्स और एमी की परवरिश अकेले करना कठिन लगता है.
भाई जैसे हैं पिटबुल: जेनिफर लोपेज
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 45 वर्षीया लोपेज ने 'गाला' पत्रिका को बताया, "हमें एक बच्चे के लिए दो लोगों की जरूरत होती है, दो की अपेक्षा एक बच्चे को शिक्षित करना सरल है. सिंगल पेरेंट होने पर एक ही चीज सकारात्मक है कि आप के बच्चे सिर्फ आपके लिए हैं.' लोपेज 2011 में एंथनी से अलग हुई थी. लोपेज और एंथनी ने 2004 में डेटिंग शुरू की थी और उसी साल शादी की थी.
चौथी बार शादी करने के लिए तैयार हैं लोपेज!लोपेज की खुद की परवरिश तलाकशुदा माता-पिता ने की है. लोपेज का कोई रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया. लोपेज की पहली शादी क्यूबा के वेटर ओजनी नोवा से 1997 में हुई. ये रिश्ता जल्द ही टूट गया और लोपेज लंबे कानूनी लड़ाई में फस गई. 2001 में लोपेज की शादी क्रिस जुड से हुई. ये रिश्ता भी जल्द ही टूट गया. इसके बाद लोपेज की जिंदगी में आए मार्क एंथोनी. इन दोनो की शादी 10 साल चली और इसी साल दोनों ने तलाक ले लिया. अपने परिवार के बारे में लोपेज ने एक बार कहा था मैं एक बेहद गैर-पारंपरिक परिवार से आती हूं. मैं एक सिंगल मदर हूं, मेरे बच्चों के पिता उनके साथ नहीं रहते. आप खुद सोचिए दो सौतेली मां तीन सौतेले भाई यह कत्तई पारंपरिक नहीं है.