हॉलीवुड की जानी-मानी हिप हॉप आर्टिस्ट मेगन दी स्टैलियन (Megan Thee Stallion) सुर्खियों में हैं. मेगन पर उनके एक्स कैमरामैन ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शख्स ने सिंगर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मेगन अपने वर्क प्लेस एनवायरनमेंट को नकारात्मकता और शोषण से भरा रखती हैं.
कैमरामैन ने लगाया आरोप
लॉस एंजलिस के सुप्रीम कोर्ट में शख्स ने मेगन पीट (सिंगर का असली नाम), मेगन दी स्टैलियन एंटरटेनमेंट इंक, हिट गर्ल टूरिंग, एलएलसी और रॉक नेशन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. दायर किए गए केस के मुताबिक, मेगन ने अपने कैमरामैन को फोर्स किया था कि वो चलती गाड़ी में उन्हें सेक्स करते देखे.
कैमरामैन का नाम Emilio Garcia है. उनका कहना है कि ये वाकया उनके साथ स्पेन के इबीसा में जून 2022 में हुआ था. कैमरामैन के मुताबिक, वो एक एसयूवी में मेगन और दो और महिलाओं के साथ बैठे ट्रैवल कर रहे थे. इस दौरान मेगन ने उनकी बगल में बैठे हुई एक महिला के साथ चलती गाड़ी में सेक्स किया. शख्स का कहना है कि वो गाड़ी से बाहर नहीं निकल सकते थे, क्योंकि गाड़ी चल रही थी और वो एक अनजान देश में अनजान जगह पर थे.
उन्होंने कहा कि इस वाकये के दौरान वो उन्हें 'शर्मिंदगी' महसूस हुई थी और वो इस पूरी बात से सन्न रह गए थे. एनबीसी न्यूज संग बातचीत में Emilio Garcia ने कहा, 'मुझे असहज महसूस हुआ था. मैं अपनी जगह पर ही जम गया था और मैं हैरान था कि ये सब वो मेरे बिल्कुल बगल में कर रही हैं.' इसके अलावा शख्स ने मेगन पर उन्हें फैट शेम करने का इल्जाम भी लगाया है.
सिंगर ने किया फैट शेम
उन्होंने कहा कि मेगन ने उन्हें गालियां दीं. साथ ही उन्हें मुंह से खाना बाहर थूकने को कहा था, क्योंकि 'उन्हें खाने की जरूरत नहीं' है. कैमरामैन ने इस बारे में कहा, 'किसी ऐसे शख्स से ये बातें सुनना, जो खुद दूसरों को सेल्फ लव का ज्ञान देती हैं, मेरे लिए बहुत बुरा था. मुझे बहुत नीचा महसूस हो रहा था.'
कैमरामैन Emilio Garcia का आरोप ये भी है कि जुलाई 2018 में मेगन की टीम ने उन्हें काम पर रखा था. लेकिन उन्हें गलती से इंडिपेंडेंट कैमरामैन समझ लिया गया. इसके चलते उन्हें हेल्थकेयर और ओवरटाइम के लिए मिलने वाली रकम नहीं मिली. वहीं अगस्त 2022 में रॉक नेशन ने अपना कंपनसेशन स्ट्रक्चर बदल लिया, जिसकी वजह से कैमरामैन से पहले के बराबर ही काम लिया जा रहा था, लेकिन उनकी सैलरी में और कटौती हो गई. उनका कहना ये भी है कि मेगन ने उन्हें दूसरे क्लाइंट्स के साथ काम करने से रोका था.
क्या चाहते हैं कैमरामैन?
रॉक नेशन ने कैमरामैन Emilio Garcia को जून 2023 को नौकरी से निकाल दिया था. उनके वकील Ron Zambrano का मामले पर कहना है, 'मेगन को हमारे क्लाइंट को उनके हक का पैसा देना है. साथ ही अपने बर्ताव को वो मानें और लोगों के साथ यौन शोषण और फैट शेमिंग बंद करें. Emilio को ऐसी स्थिति में डाला ही नहीं जाना चाहिए था, जहां उन्हें दूसरी महिला संग सेक्स करते हुए मेगन को देखना पड़े. अपने कर्मचारियों के साथ ऐसा करना गैर-कानूनी है.'