scorecardresearch
 

अंडरगार्मेंट्स के लिए लाखों खर्च, कमरे में लगा है सिक्योरिटी कीपैड लॉक

डेविड बेकहम और विक्टोरिया ने अपने करोड़ो के घर में अंडरगार्मेंट्स रखने के लिए बनाया लाखों का कमरा, सिक्योरिटी कीपैड लॉक लगाया गया है कमरे में.

Advertisement
X
विक्टोरिया बेकहम
विक्टोरिया बेकहम

दुनिया की सबसे मशहूर स्टार कपल डेविड और विक्टोरिया बेकहम ने अपने 60 लाख पाउंड्स यानी 51. 52 करोड़ रुपये कीमत वाले कोट्सवोल्ड्स स्थित घर में अंडरवियर रखने के लिए लाखों का कमरा बनवाया है. बता दें इस लग्जरी घर में एक अंडरगॉर्मेंट्स रूम बनाया गया है जिसे डिजाइन करने के लिए इस कपल ने 52 लाख रुपये तक खर्च कर दिए हैं.

21 करोड़ का है ऐश्वर्या राय का अपार्टमेंट, अंदर से दिखता है ऐसा 

www.mirror.co.uk की रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रेड-2 लिस्ट के इस फार्म हाउस में की गई नई कंस्ट्रक्शन है. इससे पहले भी ये कपल इस लग्जरी हाउस में मासाज रूम और कैटवॉक रूम बनवा चुके हैं. सूत्र ने मुताबिक, 'जिस कमरे के बारे में हर कोई बातें कर रहा है, वह कमरा अंडरवेयर रखने के लिए बनवाया गया बड़ा सा कमरा है. इसके अलावा विक्टोरिया ने अपने बेडरूम के बाईं तरफ डिजायनर कपड़ों के लिए एक कमरा भी बनवाया है. वहीं, एक कमरा उनके जूतों के लिए तथा एक कमरा उनके बैगों के लिए भी तैयार किया गया है.'

Advertisement

Coffee no 1...early start! Heading to Dublin wearing a look from my #VBAW17 collection and frames from my new #VBEyewear collection x VB

A post shared by Victoria Beckham (@victoriabeckham) on

सूत्र ने इस स्टार जोड़ी के लग्जरी रूम के बारे में बात करते हुए कहा, 'बेडरूम की दाईं तरफ अंडरवेयर और नाइटवियर रखने का कमरा है. विक्टोरिया ने इस कमरे को अपने मनमुताबिक बनवाने पर 60,000 पाउंड(करीब 52 लाख) खर्च किए हैं.'

दूसरे बच्चे की तैयारी में रानी, 1.30 लाख की जैकेट में दिखा ये अंदाज

बताया जा रहा है कि इस कमरे में दोनों के अपने-अपने नाम लिखे और कशीदाकारी किए पाजामे हैं तथा उनकी पसंदीदा अंडरवियर और नाइटवियर ब्रांड्स के सैकड़ों जोड़े हैं. बच्चों को इस कमरे में जाने से मना किया गया है और उसके दरवाजे पर सिक्योरिटी कीपैड लॉक लगाए गए हैं.'

डेविड और विक्टोरिया ने यह प्रॉपर्टी पिछले साल खरीदी थी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement