सुपरमॉडल केट मॉस ने अपने नाम के नियोन साइन के लिए 1,00,000 पाउंड यानी 98 लाख 31 हजार रुपये खर्च कर दिए. वेबसाइट femalefirst.co.uk के मुताबिक मॉस ने गुलाबी रंग की नियोन ट्यूबलाइट लगाने के लिए कारीगर क्रिस ब्रेसी को इतनी बड़ी रकम दी है.
आमतौर पर नियोन साइन बोर्ड दुकानों और होटलों के बाहर नजर आते हैं. लेकिन जब मॉस ने अपने एक स्टोर के बाहर यह साइन बोर्ड लगवाया तो उन्हें काफी पसंद आया. इसलिए उन्होंने लंदन में मौजूद घर के लिविंग रूम के लिए भी अपने नाम का एक नियोन साइन बोर्ड बनवा लिया. मोस ने बताया कि वह जब भी इसे देखती हैं तों उन्हें रॉकस्टार जैसा एहसास होता है.
इससे पहले ब्रेसी स्टेनली कुब्रिक, टिम बर्टन और ज्यूड लॉ जैसी बड़ी हस्तियों ने नियोन साइन बनवा चुके हैं.