scorecardresearch
 

सनी लियोन के आइटम नंबर 'देवदास ब्रेकअप' पर खर्च हुए 1.5 करोड़

'बेबी डॉल' से आइटम नंबर की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुकी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल सनी लियोन अब एक तेलुगू आइटम सॉन्‍ग 'देवदास ब्रेकअप' को लेकर चर्चा में है. बताया जाता है कि इस सॉन्ग पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस आइटम नंबर को हिंदी में भी डब किया गया है, जो तेलुगू फिल्म 'करंट थीगा' में शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
Actress Sunny Leon
Actress Sunny Leon

'बेबी डॉल' से आइटम नंबर की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुकी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल सनी लियोन अब एक तेलुगू आइटम सॉन्‍ग 'देवदास ब्रेकअप' को लेकर चर्चा में है. बताया जाता है कि इस सॉन्ग पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस आइटम नंबर को हिंदी में भी डब किया गया है, जो तेलुगू फिल्म 'करंट थीगा' में शामिल किया जाएगा.

प्रोडक्शन हाउस की ओर मिली जानकारी के मुताबिक, 'देवदास ब्रेकअप' नाम का यह आइटम सॉन्‍ग 1.5 करोड़ रुपये के बजट से बना है. इतना ही नहीं यह पहली बार है, जब किसी फिल्म की रिलीज से पहले गाने को तेलुगू और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इस सॉन्ग में सनी तेलुगू फिल्म एक्‍टर मनोज मांचु के साथ थि‍रकती नजर आएंगी.

इस फिल्‍म में मनोज मांचु के साथ एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लीड रोल प्ले कर रही हैं. यह फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही.

Advertisement
Advertisement