फिल्म का नाम: BHK Bhalla@Halla.Kom
डायरेक्टर: राकेश चतुर्वेदी 'ओम'
स्टार कास्ट: उज्जवल राणा, इन्शिका बेदी, मनोज पाहवा, बिजेंद्र काला, यशपाल शर्मा
अवधि: 2 घंटा 02 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 1.5 स्टार
BHK Bhalla@Halla.Kom को राकेश चतुर्वेदी 'ओम' ने डायरेक्ट किया है जो एक परिस्थितियों के अनुसार होने वाली कॉमेडी विधा के इर्द गिर्द घूमती कहानी है. क्या यह फिल्म आपको थिएटर तक खींच पाने में सक्षम है? आइए पता करते हैं.
कहानी
यह कहानी एक आम इंसान पवन भल्ला (उज्जवल राणा) की है जो सपनों की नगरी मुंबई में एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी पूजा
(इन्शिका बेदी) से प्यार तो करता है लेकिन शादी करने के लिए पूजा के डैड ने एक शर्त रखी है, जिसके मुताबिक पवन को 1 महीने के
भीतर खुद का घर खरीदना होगा. अब घर खरीदने की स्ट्रगल में कई सारी घटनाएं होने लगती हैं, भल्ला की मुलाकात लवली भाई
(मनोज पहवा) से होती है और फिर कहानी में कई सारे ट्विस्ट टर्न्स आते हैं.
स्क्रिप्ट
फिल्म की कहानी बहुत ही सामान्य है. जबरदस्ती के जोक्स नहीं डाले गए हैं और मौके के हिसाब से हल्की फुल्की कॉमेडी लाइन्स रखी
गई हैं लेकिन फिल्म देखते वक्त आपको लगता है कि आप टीवी पर कोई कॉमेडी सीरियल देख रहे हैं. कुछ भी कभी भी होता हुआ नजर
आता है. एक वक्त के बाद कहानी बोर भी करने लगती है, हालांकि स्क्रिप्ट में कुछ ऐसे पल भी आते हैं जहां आपको हंसी जरूर आती है.
स्क्रिप्ट और भी मजबूत की जा सकती थी.
अभिनय
फिल्म में लीड रोल में उज्जवल राणा ने आम आदमी का अच्छा किरदार निभाया है वहीं उनका साथ देते हुए इन्शिका बेदी ने भी सहज
अभिनय किया है. कॉमेडी के लिए मशहूर मनोज पाहवा, सीमा पहवा और मोती का किरदार निभा रहे अभिनेता बिजेंद्र काला ने भी
हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. यशपाल शर्मा का भी छोटा, सुंदर, टिकाऊ अभिनय है.
कमजोर कड़ी
फिल्म में की रफ्तार काफी कमजोर है, जो शायद परेशानी का सबब बन सकती है जिसकी वजह से शायद दर्शकों को थिएटर तक खींच
पाना मुश्किल हो सकता है.
क्यों देखें
अगर आप हल्की फुल्की रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित व्यंग्य को बहुत पसंद करते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें. अन्यथा टीवी पर
आने तक का इंतजार कर लें.