फिल्म का नाम: बरखा
डायरेक्टर: शादाब मिर्ज़ा
स्टार कास्ट: सारा लॉरेन , प्रियांशु चटर्जी , ताहा शाह , पुनीत इस्सर , आशीष रॉय
अवधि: 115 मिनट
सर्टिफिकेट: A
रेटिंग: 0.5 स्टार
बहुत पहले 60, 70 और 80 के दशक में फिल्मों में कोठे का बड़ा जिक्र होता था और हीरो बार-बार कोठे पर जाकर वहां की नृत्य करने वाली अदाकारा से प्यार कर बैठता था. उसके बाद कोठे की जगह ले ली नए तरह के डांस बार ने, कभी गैंगस्टर की मीटिंग के लिए, कभी डांस देखकर मन बहलाने के लिए, कभी नशे में धुत होने के लिए तो कभी पहली नजर में प्यार हो जाने के लिए. बार के कंसेप्ट पर कई फिल्में भी बनी जिसमें 'बार गर्ल' और मधुर भंडारकर की 'चांदनी बार' फिल्म शामिल है और अब डांस बार पर ही एक और फिल्म इस श्रेणी का हिस्सा बनने को तैयार है, नाम है 'बरखा'. आइए सबसे पहले इसकी कहानी जान लेते हैं.
ये कहानी है एक बार डांसर बरखा (सारा लॉरेन) की जो हिमाचल प्रदेश में एक क्लब में डांस करती है और एक लॉयर जतिन (ताहा शाह) को बरखा से प्यार हो जाता है. जतिन के पिताजी (पुनीत इस्सर ) ने अन्ना (आशीष रॉय) की बहुत बड़ी सहायता करते हैं जिसकी वजह से अन्ना एक बड़े सेलिब्रेशन में अपने डांस बार में जतिन और उसके पापा को बुलाता है और वहीं जतिन की नजर बरखा की मदमस्त अदाओं पर ठहर जाती है. अब बार डांसर से प्यार करने का अंजाम क्या होगा, यही है इस फिल्म की कहानी.
फिल्म का विषय बहुत ही पुराना है, जैसे बी आर चोपड़ा की फिल्मों में हीरो बार गर्ल से शादी करने के लिए जिद पर अड़ा रहता था. बहुत ही थका हुआ स्क्रीनप्ले है और 'तुम बिन' फेम प्रियांशु चटर्जी के अलावा कोई भी किरदार आपको अपने प्रति आकर्षित नहीं करता है. निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म करने वाले शादाब मिर्जा ने कोशिश तो की है की डांस बार और वहां के लोगों की कहानी दर्शाने की लेकिन इसमें वह नाकाम दिखते नजर आए. सारा लॉरेन को केंद्र में रखकर फिल्म बनाने की कोशिश की गई है लेकिन पटकथा सही न होने का अंजाम इस फिल्म को भी उठाना पड़ रहा है.
अमजद नदीम का संगीत भी 21वीं सदी के हिसाब से काफी फीका सा रह गया है. हालांकि फिल्म की अवधि कम है लेकिन देखने में बहुत बड़ी लगती है. अगर आपने फिल्म के पोस्टर को देखकर फिल्म देखने का मन बनाया था तो शायद ये फिल्म आपके मानको पर खरी ना उतरे क्योंकि फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जो आपने पहले ना देखा हो. आखिरकार कह सकते हैं की इस तीव्र गर्मी के मौसम में ये 'बरखा ' आप के ऊपर नहीं बरसने वाली.