scorecardresearch
 

Deadpool & Wolverine Review: खून-खराबे, जोक्स और दमदार कैमियो से भरी है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', निकलेंगी चीखें

डेडपूल के डार्क और मजाकिया अंदाज को तो कई दर्शक पसंद करते हैं. लेकिन 90s के बच्चे जानते हैं कि वुल्वरीन कितना गजब का कैरेक्टर है. अगर आप भी 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' देखने जा रहे हैं, तो पहले ये रिव्यू पढ़ लीजिए. ये एकदम स्पॉइलर फ्री रिव्यू है.

Advertisement
X
फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के एक सीन में हॉलीवुड एक्टर रायन रेनॉल्ड्स, ह्यू जैकमैन
फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के एक सीन में हॉलीवुड एक्टर रायन रेनॉल्ड्स, ह्यू जैकमैन
फिल्म:डेडपूल एंड वुल्वरीन
4/5
  • कलाकार : रायन रेनोल्ड्स, ह्यू जैकमैन
  • निर्देशक :शॉन लेवी

दुनियाभर में पिछले कई महीनों से जिस फिल्म के चर्चे हो रहे थे वो आखिरकार रिलीज हो गई है. ये कोई और नहीं बल्कि मार्वल की नई फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' है. जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ था तभी से मार्वल और खासकर X-Men के फैंस को इसका इंतजार था. वजह थे वुल्वरीन. डेडपूल के डार्क और मजाकिया अंदाज को तो कई दर्शक पसंद करते हैं. लेकिन 90s के बच्चे जानते हैं कि वुल्वरीन कितना गजब का कैरेक्टर है. अपने फेवरेट X-Man को देखने के लिए फैंस बेताब थे. अब ये लंबा इंतजार खत्म हो गया है. अगर आप भी 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' देखने जा रहे हैं, तो पहले ये रिव्यू पढ़ लीजिए.

स्क्रीन पर कोई भी तस्वीर आने से पहले अलग आपको किसी की मजेदार आवाज में पंचलाइन सुनाई दे जाए, तो समझ जाइए कि डेडपूल आ गया है. अपने मजाकिया अंदाज, कभी न मरने वाले शरीर और बड़बोले मुंह के साथ डेडपूल सिनेमाघरों में वापस आ गया है और एक्टर रायन रेनॉल्ड्स इसे हर बार इतने बढ़िया अंदाज में कैसे निभाते हैं, इसपर स्टडी होनी चाहिए. फिल्म की शुरुआत होती है डेडपूल के वुल्वरीन को ढूंढने से, या फिर बोला जाए दुनिया को अलविदा कह चुके वुल्वरीन की लाश को ढूंढने से. ऐसा वो क्यों कर रहा है इसका जवाब आपको वेड विल्सन उर्फ डेडपूल ही दे सकता है.

'डेडपूल 2' में अपनी गर्लफ्रेंड को लगभग खो देने के बाद वेड विल्सन की जिंदगी एकदम बदल गई है. वो लंबे वक्त से अपने सुपरहीरो अवतार में नहीं आया है. न ही अपनी जिंदगी और नौकरी से खास खुश है. लेकिन फिर उसकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है, जिसके लिए उसे वुल्वरीन की जरूरत है. और फिर शुरू होता है वो खेल जिसकी उम्मीद न आपने, न मैंने, न किसी और ने की थी. डेडपूल और वुल्वरीन मिलकर इस फिल्म में जो धमाल मचाने वाले हैं, वो हर किसी की सोच से एकदम बाहर है और इसी बात में फिल्म का सारा मजा है. इसके आगे कुछ भी बोला तो जबरदस्त स्पॉइलर की बारिश हो जाएगी.

Advertisement

रायन रेनॉल्ड्स का जवाब नहीं

मार्वल अपनी फिल्मों में फैंस को सरप्राइज देने के लिए जाना जाता है और 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' में आपको इतने धमाकेदार सरप्राइज मिलने वाले हैं कि एक्साइटमेंट में आपकी चीखें ही निकल जाएंगी. पिक्चर की शुरुआत इतने मजेदार तरीके से होती है मजा ही आ जाता है. ओपनिंग क्रेडिट्स को रोल करने का अंदाज इस फिल्म में अभी तक का मार्वल बेस्ट रहा है. डेडपूल के एक्शन के अलावा उसके डांस मूव्स भी किलर हैं. 

रायन रेनॉल्ड्स की अपने वेड विल्सन और डेडपूल के किरदार पर इतनी बढ़िया पकड़ है कि उनके आगे किसी को भी देखना या किसी पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है. डेडपूल की मस्ती, उसकी उल्टी-सीधी बातें, उसका बड़बोलापन, उसकी अटपटी हरकतें और उसका खूब-खराबा और तबाही मचाना रेनॉल्ड्स के अलावा कोई और नहीं कर सकता. इस फिल्म में आपको रायन रेनॉल्ड्स खूब हंसाते हैं और इम्प्रेस भी करते हैं.

बीते दिनों की याद दिलाएगा वुल्वरीन

अपने बचपन के दिनों को जीने के लिए भी तैयार हो जाइए क्योंकि माय बॉय वुल्वरीन इज इन इट टू. 24 साल पहले फिल्म X-Men सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें एक्टर ह्यू जैकमैन को वुल्वरीन के रोल में पहली बार देखा गया था. ह्यू ने अपने काम को इतने जबरदस्त तरीके से किया था कि सालों तक हर फिल्म में वुल्वरीन के कैरेक्टर में उन्हें ही देखा गया और ऑडियंस को उनसे प्यार हो गया. वुल्वरीन कॉमिक्स के साथ-साथ फिल्मी फैंस का भी फेवरेट X-Man बन गया. उसी चार्म, उन्हीं इमोशन्स के साथ नई लेयर्स मिलाकर ह्यू जैकमैन वुल्वरीन के किरदार में वापस आए हैं. और ये बात तब भी सच थी और आज भी है कि उनके अलावा वुल्वरीन कोई नहीं बन सकता. इस फिल्म में उन्होंने अपने रोल को परफेक्टली निभाया है. उन्हें देखकर आपकी सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.

Advertisement

फिल्म में भरे हैं ढेरों सरप्राइज

डायरेक्टर शॉन लेवी ने इस फिल्म को अपना सबकुछ दे दिया है. कैमियो से लेकर मल्टीवर्स, खतरनाक और सनकी विलेन और क्यूट डॉगपूल तक कोई ऐसा कार्ड नहीं है, जिसे उन्होंने न खेला हो. डेडपूल का पुराना खून-खराबे वाला अंदाज इस फिल्म में अभी भी है, जिसे वुल्वरीन दो गुना कर रहा है. डेडपूल और वुल्वरीन के बीच की लड़ाई देखना एक्साइमेंट से भरा होने के साथ-साथ दर्दनाक भी है. इसके अलावा दोनों की मिलकर दुश्मनों से लड़ाई और बाकी एक्शन सीक्वेन्स भी धुआंधार हैं. सीन्स की एक्शन कोरियोग्राफी सही में काबिल-ए-तारीफ है. कॉमिक बुक के बहुत से सीन्स का रेफरेंस भी दिया है. इसके साथ ही फिल्म का म्यूजिक कमाल है. हर सीक्वेन्स से जुड़ा गाना उसके साथ एकदम फिट बैठता है और आपके मूवी देखने के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाता है.

'डेडपूल एंड वुल्वरीन', एक बढ़िया रोलरकोस्टर राइड जैसी है. ये हाई पॉइंट पर शुरू होती है, फिर कई मोड़ों से गुजरती है. इमोशन्स में डुबकी लगाती है. अलग-अलग किरदारों के साथ आपके उत्साह हो बढ़ाती है और फिर एक हाई पॉइंट पर लाकर आपको छोड़ती है. हर पिक्चर की तरफ इसमें भी कमियां हैं, लेकिन अगर आप उन्हें इग्नोर कर मोमेंट को एन्जॉय करेंगे या फिर आप कट्टर मार्वल या X-Men फैन हैं, तो आप इसे बहुत आराम से देख पाएंगे और ये आपको पसंद भी आएगी. अगर आपको फिल्मों में खून-खराबा देखने में तकलीफ होती है तो सोच-समझकर इसे देखने का प्लान बनाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement