Bollywood Superstar Salman Khan अपने हाथ में जो Bracelet पहनते हैं वो Bracelet उनके लिए कितना खास है, इसे बताने का एक किस्सा Salman ने अपनी एक Fan को बताया, Salman ने ये भी बताया कि उस Bracelet में लगे पत्थर (Stone) को फिरोजा (Firoza) कहते हैं, Salman Khan को हाल ही में Snake ने भी काट लिया था, लेकिन अच्छी बात ये थी कि Salman Khan को कांटने वाला Snake जहरीला नहीं था, Salman Khan उनपर आने वाली मुसीबतों को भी चकमा दे देते आए हैं, तो सवाल ये है कि क्या ये Bracelet उनकी रक्षा करता है, या उनके लिए ये Bracelet Lucky है, देखिए पूरी Report.