हिंदुस्तान में फिल्मों की शुरुआत हुए तकरीबन 110 साल बीत चुके हैं और इन 110 सालों के इतिहास में से लगभग 65 सालों का अनुभव समेटे एक थे दिग्गज कलाकार देव आनंद. 1946 में अपना करियर शुरु करने वाले देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को शकरगढ़ में हुआ था. आज हम देव साहब के जन्म के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.