अरबाज खान (Arbaaz Khan)अपने सेलेब्रिटी चैट शो पिंच (Pinch) के दूसरे सीजन के साथ लौट आये हैं. इस शो में अरबाज बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ सोशल मीडिया को लेकर बिंदास और बेबाक़ चर्चा करते हैं. ख़ासकर, उन कमेंट्स और प्रतिक्रियाओं को लेकर जो सोशल मीडिया ट्रोल किसी भी सेलेब्रिटी के एकाउंट पर लिखकर चले जाते हैं. इस शो में सेलेब उन कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. बता दें कि शो का प्रोमो बुधवार को जारी कर दिया गया. अरबाज खान (Arbaaz Khan)ने अपने शो के नए सीजन का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्टर ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें सलमान खान, अनिल कपूर, फरहान अख़्तर, अनन्या पांडेय, फराह खान, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ को दिखाया गया हैं. देखें वीडियो.