OTT Platform पर स्ट्रीमिग के लिए पूरी तरह तैयार वेब सीरीज 'Hidden' का ट्रेलर लांच हाल ही में मुंबई में किया गया. Hidden तीन सीज़न के साथ एक सात एपिसोड की वेब सीरीज़ है. यह पुलिस, अपराध, ड्रग्स, हत्या और रहस्यपूर्ण घटना पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. अभिनेता मनवीर चौधरी ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया कि इस वेबसीरीज में मैं 'संदीप राय' का कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं. ये मेरे लिए काफी जबरदस्त अनुभव रहा. उन्होंने शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी शूटिंग मुंबई में हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि 14 दिनों में पूरे 7 एपिसोड की शूटिंग हो गई. आपको बता दें कि 'Hidden' में संतोष जुवेकर, संजय सोनू, दक्ष अजीत सिंह, जीत सिंह, मनवीर चौधरी, रजत वर्मा, रोहित परशुराम और संदीप पाठक जैसे सितारे हैं. देखें वीडियो.