
यामी गौतम अपनी शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरों-वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड हैं. उनकी तस्वीरें फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है. यामी पर वेस्टर्न हो या फिर एथनिक आउटफिट सब कुछ उनपर काफी जचता है. हाल ही में यामी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एथनिक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस प्रिंटेड शिफॉन मैक्सी ड्रेस में काफी सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस आउटफिट की कीमत 9 हजार रुपये है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
यामी ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीरों में उन्होंने डिजाइनर रितु कुमार द्वारा बनाया हुआ ड्रेस कैरी किया हुआ है. उनका यह मैक्सी ड्रेस सभी को बेहद लुभा रहा है. एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बस खुश."
यामी के इस लुक की बात करें तो उन्होंने ड्रेस के साथ कोई भी एक्सेसरीज नहीं कैरी की है. यामी ने इस लुक के साथ बेहद ही लाइट मेकअप और अपने बालों को खुला रखा था. बात करें वायरल हो रही तस्वीर की तो यामी द्वारा पहनी गई ड्रेस Ritu Kumar की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज
जानें ड्रेस की कीमत
अगर आपको भी यामी का ये ड्रेस पसंद आया है. तो आप भी इसे अपनी वार्डरॉब में रख सकते हैं. उनकी इस ड्रेस की सही कीमत 8,900 है. यामी का यह ड्रेस काफी आराम दायक है और कोई भी इस ड्रेस को बिना मेकअप के कैरी कर सकता है. यामी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं, साथ में प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम
यामी गौतम 4 जून को आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी. वह एक लेखक, निर्देशक और गीतकार हैं. यामी गौतम और आदित्य धर ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. यह उनके होमटाउन हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह था. आपको बता दें उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे.