scorecardresearch
 

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा ने हिंदी डेब्यू के लिए क्यों चुनी वेब सीरीज?

भले हिंदी दर्शकों के लिए ‘फैमिली मैन सीजन 2 ‘ सामंथा का डेब्यू हो लेकिन उनकी तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्में हिंदी में डब होकर काफी देखी गई हैं .

Advertisement
X
समांथा अक्किनेनी
समांथा अक्किनेनी

तेलुगू, तमिल, मलयालम फिल्मों की बड़ी अभिनेत्री, तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्य की बीवी और अभिनेता नागार्जुन की बहुरानी सामंथा अक्किनेनी अब तैयार हैं हिंदी दर्शकों का दिल लुभाने के लिए. लेकिन हिंदी दर्शकों से रूबरू होने के लिए सामंथा ने चुना है वेब सीरीज को. बड़े सुपरस्टार की फिल्म की बजाय सामंथा एक ऐसी वेब सीरीज में नजर आएंगी जो अपने पहले सीजन से ही चर्चा में है और ये है फैमिली मैन का सीजन 2.

भले हिंदी दर्शकों के लिए ‘फैमिली मैन सीजन 2 ‘ सामंथा का डेब्यू हो लेकिन उनकी तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्में हिंदी में डब होकर काफी देखी गई हैं . चाहे वो जनता गैराज ,डूकूदू , यू टर्न , टाइम स्टोरी , रंगअस्थलम , अ आ , थेरी ,महाबली ( अल्लु सीनु) या फिर हो महानदी जैसी फिल्में.

आजतक से ख़ास बातचीत में सामंथा ने फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपयी और निर्देशक जोड़ी राज और डीके  के साथ काम करने का अनुभव बताया . वे कहती हैां- ” मैं बहुत लकी हूं कि ये पहले से ही एक ब्लॉकबस्टर शो है .राज की बात बताऊं तो मैंने सीज़न 2 बहुत पहले ही साइन कर लिया था. सीज़न 1 के रिलीज़ से भी पहले. मैं आजकल बहुत चुनिंदा काम कर रही हूं और जब इस सीरीज़ का ऑफ़र मुझे मिला तो मेरा सवाल था .. मैं क्यूं ?? क्योंकि ये किरदार और मीडियम ऐसा है जो मैंने पहले अपनी फ़िल्मों और अपने करीयर में कभी नहीं किया.

Advertisement

''लेकिन इस शो के मेकर्ज़ राज और डीके से पर्सनली मिलने पर मुझे पता  चला कि उन्हें मुझ पर कितना भरोसा है कि ये चैलेंजिंग रोल मैं कर पाऊंगी. यक़ीनन ये मेरे लाइफ़ और करियर का बेस्ट अनुभव है.''

फैमिली मैन में समांथा एक तमिल लड़की राजी का किरदार निभा रही हैं . जो एक क्रांतिकारी है और कैसे मनोज बाजपेयी यानी श्रिकांत तिवारी के साथ उनकी टक्कर होती है . शो में वो एक आर्मी यूनिफ़ॉर्म में दिखायी देंगी और स्टंट्स करते हुए भी नज़र आएंगी. उनके इस मिलिटैंट वाले किरदार को लेकर भले ही वो ट्रोल हो रही हों पर सामंथा का तमिलनाडु और श्रीलंका के लोकेशंस पर इस सीरीज़ की शूटिंग करना काफ़ी यादगार था.

मशहूर सिंगर को सगाई टूटने पर हुआ अपने जेंडर का एहसास, किया चौंकाने वाला खुलासा

मनोज बाजपयी के साथ सामंथा के ज़्यादातर सीन हैं और मनोज के बारे में सामंथा ने कुछ मज़ेदार बातें बताई. कहा- “मेरा पहला सीन और ज़्यादातर सीन्स मनोज के साथ हैं और पहले दिन मैं बहुत डरी हुई थी. ये एकदम फ़ेस टू फ़ेस दमदार सीन था. पर मैं ये देखकर हैरान थी कि ये सीन मनोज ने अपने क्लोज़ अप में एक टेक में निपटा दिया. वैसे मनोज बहुत मज़ाकिया हैं लेकिन जब कैमरा रोल होता है तो इतने गंभीर हो जाते है कि लगता ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हैं.

Advertisement

''वैसे एक और बात मजाक मस्ती के अलावा वो खाना बहुत अच्छा बनाते हैं और हमें उन्होंने अपने हाथों से ख़ास खाना बना कर खिलाया.”

फ़ैमिली मैन 2 जून 2021 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी. सामंथा और मनोज बाजपयी के शो में एक और साउथ की अभिनेत्री प्रिया मणि भी इस सीज़न में भी नज़र आएंगी . इसके अलावा शरद केलकर , श्रेया धन्वन्तरि , सनी हिंदुजा , शारिब हाशमी और दर्शन कुमार भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे .

 

Advertisement
Advertisement