scorecardresearch
 

जब शाहरुख खान को कॉल कर विक्की ने कहा- यार मैंने कटरीना से जल्दी शादी कर ली

फिल्म डंकी में विक्की कौशल पहली बार शाहरुख खान संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं. शाहरुख ने विक्की के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान-विक्की कौशल
शाहरुख खान-विक्की कौशल

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी रिलीज के तर्ज पर है. फिल्म में शाहरुख पहली बार सक्सेफुल डायरेक्टर रहे राजकुमार हिरानी संग काम करते नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म में ऐसी कई चीजें हैं, जो शाहरुख के लिए पहली बार होने वाली है. डायरेक्टर समेत उनके को-एक्टर्स भी हैं, जिनके साथ उन्होंने पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. 

रेड चिलीज द्वारा जारी किए गए वीडियो इंटरव्यू में शाहरुख ने विक्की संग साथ काम करने के एक्सपीरियंस को अपने विटी अंदाज में शेयर किया है. शाहरुख बताते हैं, ' फिल्म करने के दौरान मैं विक्की कौशल का नींबू ब्रदर बन चुका हूं. लोग ब्लड ब्रदर्स बनते हैं, लेकिन हम यहां नींबू ब्रदर्स बन गए हैं. हमारे बीच का प्यार काफी बढ़ गया है. इनफैक्ट कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है.'

शाहरुख आगे कहते हैं, 'प्यार इतना ज्यादा हो चुका है कि कई बार विक्की मुझे कॉल कर कहता है कि यार, मैंने कटरीना संग थोड़ी जल्दी शादी कर ली है. अगर शादी नहीं होती, तो मैं आपसे कर लेता. तो कुछ इस तरह के रिलेशनशिप हम शेयर करने लगे हैं.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

हिरानी उस दारू की सीन को एक्सप्लेन करते हुए कहते हैं, हां फिल्म में एक शॉट है, जहां आप और विक्की दारू पीकर क्लास अटेंड करते हैं. उस सीन को पूरा करने के बाद मैंने देखा है कि विक्की आपको नींबू चटाते हैं. बीच में शाहरुख कहते हैं, हां सर अब ये तो हर वीकली हो गया है कि हम एक ही नींबू चाटते हैं. 

Advertisement

हालांकि, अगर विक्की की किस्मत साथ देती, तो वो इससे पहले भी शाहरुख संग स्क्रीन स्पेस जरूर शेयर करते. दरअसल विक्की ने जबतक है जान फिल्म के लिए शाहरुख के दोस्त का ऑडिशन दिया था. इस ऑडिशन में कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट में विक्की शुमार भी हुए थे, लेकिन फाइनल कास्ट तक उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. इस रोल को शारिब हाशमी ने बाद में निभाया था. शारिब के लिए यह किरदार टर्निंग पॉइंट साबित भी हुआ. यहां से उन्हें इंडस्ट्री में कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिले थे. 

खैर, देर से ही सही लेकिन अब फैंस को विक्की और शाहरुख की एक अनोखी बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी. सिनेमालवर्स को इसका बेसब्री से इंतजार भी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement